करियर डेस्क. IAS Interview questions: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) एग्जाम की तैयारी करना तपस्या जैसा है। इसके लिए पूरी लगन और ईमानदारी से समय दिया जाए तो सफल होते हैं। इस एग्जाम की तीन स्टेज होती है पहली स्टेज में Preliminary एग्जाम होता है। दूसरी स्टेज Main एग्जाम है, इस एग्जाम में नौ पेपर होते हैं। एग्जाम की तीसरी स्टेज Personality Test (इंटरव्यू) है। ये तीसरा चरण काफी कठिन होता है इसमें कैंडिडेट की सोच, तर्कशक्ति और क्षमता को परखा जाता है। इसमें ऐसे सवाल पूछे जाते हैं जो दिमाग घुमा दें या सोचने को मजबूर कर दें। व्यक्ति की सोच और नजरिया परखने के लिए उनकी हॉबी और पसंद-नापसंद के अलावा समाज में मौजूद समस्याओं के आधार पर सवाल पूछे जाते हैं।
आज हम आपको आईएएस इंटरव्यू (IAS Interview Questions And Answers) में कुछ कैंडिडेट्स से पूछे गए सवालों के बारे में बता रहे हैं।