क्या लड़की को प्रपोज करना अपराध है? इंटरव्यू में जब अधिकारी ने पूछा ये सवाल तो लड़के को याद आ गया कानून

करियर डेस्क.  IAS Interview questions: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) एग्जाम की तैयारी करना तपस्या जैसा है। इसके लिए पूरी लगन और ईमानदारी से समय दिया जाए तो सफल होते हैं। इस एग्जाम की तीन स्टेज होती है पहली स्टेज में Preliminary एग्जाम होता है। दूसरी स्टेज Main एग्जाम है, इस एग्जाम में नौ पेपर होते हैं। एग्जाम की तीसरी स्टेज Personality Test (इंटरव्यू) है।  ये तीसरा चरण काफी कठिन होता है इसमें कैंडिडेट की सोच, तर्कशक्ति और क्षमता को परखा जाता है। इसमें ऐसे सवाल पूछे जाते हैं जो दिमाग घुमा दें या सोचने को मजबूर कर दें। व्यक्ति की सोच और नजरिया परखने के लिए उनकी हॉबी और पसंद-नापसंद के अलावा समाज में मौजूद समस्याओं के आधार पर सवाल पूछे जाते हैं। 

 

आज हम आपको आईएएस इंटरव्यू  (IAS Interview Questions And Answers) में कुछ कैंडिडेट्स से पूछे गए सवालों के बारे में बता रहे हैं। 

Asianet News Hindi | Published : Oct 8, 2020 8:32 AM IST / Updated: Oct 09 2020, 07:38 PM IST

114
क्या लड़की को प्रपोज करना अपराध है? इंटरव्यू में जब अधिकारी ने पूछा ये सवाल तो लड़के को याद आ गया कानून

जवाब: ये सवाल एक IAS कैंडिडेट लड़की से पूछा गया था तो वो थोड़ा झिझक गईं। वो इसका जवाब काफी देर सोचने पर भी नहीं दे पाई थी इसलिए उसने कहा कि हमें ट्रेनिंग के दौरान ये सिखाया जाएगा कि इस तरह की सिच्युएशन से कैसे निपटना है। लड़की के जवाब से इंटरव्यू बोर्ड खुश हुआ था क्योंकि अफसर जब समाज सेवक बनकर लोगों की सेवा करते हैं तो लोग उनके फैन हो जाते हैं और तस्वीरें खिंचवाना पसंद करते हैं, एक अफसर किसी सेलिब्रिटी से कम नहीं होता। ऐसे में सेल्फी खिंचवाना है या नहीं ये सिच्युएशन पर डिपेंड करता है।  

214

जवाब: दो पैर, इंसान के पास दो पैर ही होते हैं।

314

जवाब. गोपाल कृष्ण गोखले को। 

414

जवाब. बिहार के IRAS अधिकारी आदित्य झा से इंटरव्यू में ये सवाल एक मॉक इंटरव्यू में पूछा गया था। आदित्य ने सवाल सुनकर पहले कहा, अगर ये बड़ा सा बंगला है और वो अपनी खुशी से अपनी बेटी को देना चाहते हैं तो मैं इस बारे में अपनी धर्मपत्नी से बात करके फैसला लूंगा कि ये लिया जाए या नहीं। हालांकि दहेज लेना या देना हमारे समाज में अपराध है और गलत भी है। इंटरव्यू बोर्ड आदित्य के इस जवाब से खुश नहीं हुआ था। 

514

जवाब: कफन

614

उत्तर:  ये सवाल एक आईएएस कैंडिडेट से पूछा गया था। उसने चतुराई से इसका जवाब दिया। कैंडिटेट ने कहा मैं उदाहरण देता हूं - ट्रैक्टर और ट्रक के पीछे लिखा रहता है बुरी नजर वाले तेरा मुंह काला! इसका मतलब है कि काले रंग के लोग बुरी नजर के हैं और गोरी चमड़ी वाले अच्छी बुद्धि व नजर वाले हैं।

 

बॉलीवुड फिल्मों के गाने भी गोरे रंग पर हैं। अखबार के पेज में भी आता है- वर चाहिए, वधू चाहिए गोरे रंग के। इससे पता चलता है कि काले और गोरे के बीच भेद की विकृत मानसिकता व भावना हमारे समाज में घर कर गई है। ये एकदम सटीक जवाब था। 

714

जवाब: सबसे पहले पता लगाएंगे कि कौन सी गाड़ी में टक्कर हुई है मालगाड़ी या सवारी गाड़ी उसके बाद एक्शन लिया जाएगा।

814

जवाब. इसके दो कारण हो सकते हैं पहला कि तीन बच्चे एक साथ हुए तीसरी लड़की हुई हो जिसके कारण उन्हें ट्रिपलेक्स कहा जाएगा। ऐसे में दोनों लड़के जुड़वा नहीं कहे जाएंगे।

 

दूसरा कारण ये हो सकता है कि,  लड़कों की शक्लें न मिलती-जुलती हों। जुड़वा उनको कहा जाता है जिनकी शक्ल सेमपुसे में रहती है या नहीं अगर एक आकर चला गया और दूसरा आए तो लोग पहचान नहीं पाएंगे कि वही है या दूसरा जैसे सीता और गीता राम और श्याम उनको जुड़वा कहते हैं ऐसे सेम टू सेम कॉपी टू कॉपी लेकिन बहुत सारे बच्चे ऐसे होते हैं जो जन्म लेते लेकिन उनकी शक्ल अलग-अलग होती फिर भी वो जुड़वा कहलाते हैं। इसलिए पहला जवाब ही सही है।

914

जवाब: पुलिस आग नहीं बुझाती है, इसके लिए फायर ब्रिगेड को बुलाना चाहिए।

1014

जवाब:- नहीं सर। आईपीसी के किसी भी सेक्‍शन में प्रपोज करने को अपराध की श्रेणी में नहीं रखा गया है। यह विधिक भाषा में अपराध नहीं है। 

1114

जवाब: वो बच्‍चा 1947 से पहले पैदा हुआ था, उस वक्‍त लाहौर नहीं बसा था इसलिए  वो भारतीय ही होगा।

1214

जवाब: रॉन्गफुल कन्साइन्मेंट के तहत केस दर्ज करवाया जाएगा।

1314

सवाल: भारी बारिश के बीच रात में आप कार से जा रहे हैं, आप एक बस स्टॉप से गुजरते हैं जहां तीन लोग बस का इंतजार कर रहे हैं: एक बूढ़ी औरत है जिसे तुरंत मदद चाहिए, एक पुराना दोस्त जिसने कभी आपकी जान बचाई थी और एक लड़की जो आपके सपनो की साथी हो सकती है, कार में आप दो लोगों को बैठा सकते हैं इस परिस्थिति में आप क्या करेंगे ? 

 

उत्तर: उम्मीदवार ने कहा मैं अपनी कार की चाबी अपने दोस्त को दूंगा, वह दोस्त कार में बूढ़ी औरत को अस्पताल ले जाएगा। जबकि वो अपने सपनो की साथी के साथ बस स्टॉप पे रुकेगा।

1414

जवाब- प्‍लेट

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos