करियर डेस्क. IAS Success Story UPSC Topper Simi Karan/ UPSC Success Tips: ओडिशा की सिमी करन की यूपीएससी जर्नी बहुत ही खास है। जैसी सफलता उन्होंने पायी वह किसी के भी लिए प्रेरणास्त्रोत है। सिमी ने साल 2019 में अपने पहले ही प्रयास में यूपीएससी परीक्षा में 33वीं रैंक पाकर टॉप किया और इसी साल उन्होंने आईआईटी बॉम्बे से अपना ग्रेजुएशन भी पूरा किया। दोनों ही चीजें साथ-साथ हुईं। सिमी ने इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बीटेक किया है। उन्होंने ग्रेजुएशन के तीसरे साल से ही परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी थी और दूसरे कैंडिडेट्स से अलग उनकी यह जर्नी छोटी लेकिन मेहनत से पूर्ण रही। बाकी कैंडिडेट्स से अलग सिमी को हमेशा से पता था कि उनका क्या गोल है और उसे पाने के लिए उन्हें किस प्रकार के प्रयास करने हैं। बस रास्ता साफ होते ही सिमी एक दिशा में निकल पड़ी और बीच में आने वाले किसी डिस्ट्रैक्शन को उन्होंने महत्व नहीं दिया, सीधा मंजिल पर जाकर रुकीं। आज जानते हैं सिमी से उनकी तैयारी के विषय में विस्तार से-