किस देश में सोने का ATM है ? खूब सोचकर कैंडिडेट ने दिया ये मजेदार जवाब जिसससे छूटी सबकी हंसी

करियर डेस्क. IAS Interview questions/UPSC Tricky Questions: दोस्तों जैसा कि आप सभी जानते हैं कि अफसर बनना भारत में इतना आसान नहीं है। IAS-IPS बनने के लिए UPSC की सिविल सेवा परीक्षा को पार करना होता है। कुछ पहली बार में तो कुछ कई बार प्रयास कर इस परीक्षा को पास कर पाते हैं। इस परीक्षा की तीन स्टेज होती है पहली स्टेज में Preliminary एग्जाम होता है। दूसरी स्टेज Main एग्जाम है। एग्जाम की तीसरी स्टेज Personality Test यानि यूपीएससी इंटरव्यू (UPSC Interview) है। ये तीसरा चरण काफी कठिन होता है इसमें कैंडिडेट की सोच, तर्कशक्ति और क्षमता को परखा जाता है। इसमें ऐसे सवाल पूछे जाते हैं जो दिमाग घुमा देते हैं। बहुत से कैंडिडेट्स इसे हल्के में लेते हैं और फेल होकर नौकरी गंवा देते हैं। आप सोच रहे होंगे ऐसे क्या सवाल हैं जिसमें कोई फेल हो जाए। इसलिए आज हम आपको यूपीएससी इंटरव्यू के कुछ दिमागी सवाल बता रहे हैं- 

Asianet News Hindi | Published : Dec 29, 2020 6:09 AM IST
19
किस देश में सोने का ATM है ? खूब सोचकर कैंडिडेट ने दिया ये मजेदार जवाब जिसससे छूटी सबकी हंसी

जवाब: राखी

29

जवाब:  एक शोध के अनुसार हमारे शरीर में स्थित क्रोमोसोम 20 की खराबी के वजह से ऐसा होता है। दूसरा कारण जेनेटिक है। इसके अलावा नींद पूरी न होने, एल्कोहल, डिप्रेशन या किसी बात पर ज्यादा चिंता होने के कारण लोग नींद में चलने लगते हैं।

39

जवाब: जुबान

49

जवाब: पैसे को आईने के सामने रख दो डबल नजर आएगा।

59

जवाब: समंदर के करीब होने के कारण यहां काफी गर्मी और नमी रहती है इसलिए अंग्रेजों ने यहां की पुलिस के लिए सफेद रंग चुना। ताकि उनके यूनिफॉर्म सूरज की रोशन रिफलेक्ट हो जाएं और कम गर्मी लगे। 

69

जवाब: वुहान सेंट्रल अस्पताल में आँखों के डॉक्टर ली वेनलियांग ने सबसे पहले इस वायरस के बारे में बताया था। चीन से फ़ैले कोरोना की सबसे पहले चेतावनी देने वाले इस डॉक्टर की भी मौत हो गई थी। 34 वर्षीय  वेनलियांग को चीनी सोशल मीडिया में 'हीरो' बताया गया था।
 

79

जवाब: 525600 मिनट

 

89

कैंडिडेट ने जवाब दिया:  सर दुबई में सोने का ATM है वहां शायद सड़के भी सोने की होती हों। 

99

जवाब: ऐसे सवाल कैंडिडेट की तर्कशक्ति और आईक्यू परखने के लिए पूछे जाते हैं, हालांकि ये एक पहेली जैसा है जिसका जवाब है परछाई।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos