करियर डेस्क. IAS Interview Questions: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC Exam 2020) की सिविल सेवा मुख्य परीक्षा इस साल जनवरी में होनी है। इसमें शामिल होने के बाद सफल हुए कैंडिडेट्स इंटरव्यू में शामिल होंगे। दोस्तो इस परीक्षा की तरह इसका इंटरव्यू भी काफी खतरनाक होता है। यहां पूछे गए ट्रिकी सवाल यूपीएससी एग्जाम को और रोमांचक और मुश्किल बना देते हैं। इसलिए यूपीएससी कैंडिडेट्स (UPSC Candidtates) को पर्सनैलिटी टेस्ट यानि (UPSC Personality Test ) की अलग से तैयारी करनी चाहिए। दिमागी पहेली आपको अधिकारी बनने से रोक सकती है। आपको ज्ञान के साथ तर्कशक्ति और कॉमन सेन्स से सवालों का सामना करना होगा। इंटरव्यू में कैंडिडेट के दिमाग की क्षमता उसकी याद रखने की कैपेसिटी और ट्रिक लगाने की क्षमता आंकी जाती है। इसलिए आज हम आपके सामने ऐसे ट्रिकी सवाल लाएं जिनको सोच आप चौंक जायेंगे।