अकसर अपने घर से दूर किसी अन्य शहर में पढ़ाई करने वाले ज्यादातर स्टूडेंट्स को किराये के घर या कमरे लेने में काफी मशक्कत करनी पड़ती है। कोई मालिक लड़कों को घर नहीं देता, तो कहीं छोटा और कम किराये वाला घर नहीं मिलता। हॉस्टल मिलते हैं, तो उनमें सुविधाओं की कमी के कारण मन नहीं लगता। 23 साल के सनी गर्ग जब ग्रेजुएशन के सेकंड ईयर की पढ़ाई कर रहे थे, तब उन्होंने भी इसी परेशानी का सामना किया। बस, तभी दिमाग में एक आइडिया कि क्यों न स्टूडेंट्स के लिए वे पेइंग गेस्ट(PG) सुविधा दिलाने वाला कोई काम-धंधा शुरू करें। इस संबंध में उन्होंने अपनी दोस्त शैफाली जैन से चर्चा की। आइडिया दोनों को पसंद आया, हालांकि शुरुआत में यह उम्मीद नहीं थी कि यह सक्सेस होगा। लेकिन कहते हैं कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती। दोनों ने 2018 में 'योरशेल' नाम से अपना स्टार्टअप शुरू किया। आज इनकी कंपनी का सालाना टर्न ओवर करीब 20 करोड़ रुपए है।