IAS इंटरव्यू सवाल. कुछ लोग नींद में क्यों चलते हैं?
जवाब: एक शोध के अनुसार हमारे शरीर में स्थित क्रोमोसोम 20 की खराबी के वजह से ऐसा होता है। दूसरा कारण जेनेटिक है। इसके अलावा नींद पूरी न होने, एल्कोहल, डिप्रेशन या किसी बात पर ज्यादा चिंता होने के कारण लोग नींद में चलने लगते हैं।