करियर डेस्क. कभी-कभी आपका डेली रूटीन (Daily routine) या आदतें (habits) आपके करियर में मुश्किलें बढ़ा देती हैं। अच्छी जॉब पाने के बाद आपकी कुछ आदतें आपके करियर को पीछे धकेल देती हैं। अपने करियर को लेकर हर फैसला काफी सोच-समझ कर ही लेना चाहिए। जॉब चेंज करने की बात हो या फिर ऑफिस में आपके व्यवहार (behavior) की। अगर आप अपने फील्ड में आगे जाना चाहते हैं तो ऑफिस में ये गलतियां कभी नहीं करें।