करियर डेस्क. कोरोना के कारण 12वीं की परीक्षाएं कई राज्यों में स्थगित कर दी गई हैं। लेकिन 12वीं का रिजल्ट आने के बाद छात्रों को अक्सर टेंशन होती है कि वो कौन सा करियर ऑप्शन चुनें। छात्र स्टडी (Study Course) कोर्स करें या कोई प्रोफेशनस कोर्स (Professional Course) करें। अगर आप 12वीं आर्ट्स स्ट्रीम (Arts) से पास की है तो हम आपको बताते हैं कि आपके सामने कौन कौन से विकल्प खुले हैं। कई ऐसे कोर्स हैं जिन्हें करके आप सफलता पा सकते हैं।