Career Mistake: JEE Main की तैयारी कर रहे छात्र नहीं करें ये गलतियां, उठाना पड़ सकता है नुकसान

करियर डेस्क. कोरोना संक्रमण के कारण परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया है। कुछ छात्र इस समय जेईई प्री और मेन (JEE Main) की तैयारी कर रहे हैं।  इस परीक्षा को पास करने के लिए सही स्ट्रेटजी की जरूरत होती है। कई बार स्टूडेंट कुछ ऐसी गलतियां कर देते हैं जिसके कारण उनका रिजल्ट प्रभावित होता है। ऐसे में परीक्षा के दौरान होने वाली गलतियों से भी छात्रों को बचना चाहिए। जानते हैं छात्र परीक्षा के दौरान क्या गलती (Career Mistake) कर देते हैं और उनसे कैसे बचा जा सकता है।
 

Asianet News Hindi | Published : Apr 24, 2021 7:33 AM IST / Updated: Apr 24 2021, 01:06 PM IST
17
Career Mistake: JEE Main की तैयारी कर रहे छात्र नहीं करें ये गलतियां, उठाना पड़ सकता है नुकसान

पेपर देने की सही स्ट्रैटिजी यह है कि सवाल को शुरू में 5 से 10 मिनट तक गौर से पढ़ें। फिर जो सवाल आसान लगता है, उसका जवाब लिखना शुरू करें। इससे आपका समय काफी बच जाएगा। इन गलतियां को भूलकर भी नहीं करें।

27

न्यूमेरिकल पेपर को पहले करें
परीक्षा देने वाले स्टूडेंट अक्सर न्यूमेरिकल पेपर को बाद में हल करते हैं। जबकि छात्रों को जब पेपर मिले तो सबसे पहले न्यूमेरिकल सवालों को हल करें। क्योंकि इसमें नेगेटिव मार्किंग नहीं होती है। पहले ये सवाल हल करने से आप बाकि सवालों के लिए अपना समय बचा सकते हैं। न्यूमेरिकल के सारे सवाल ट्राई करने चाहिए ताकि कुछ मार्क्स आप सिक्योर कर लें।

37

टाइम मैनेंजमेंट
कभी-कभी आप सवालों में इस तरह खो जाते हैं कि आपको समय की जानकारी नहीं रहती है। ऐसे में आपको सवालों को हल करते समय टाइम पर फोकस करना चाहिए। समय के हिसाब से सवालों को हल करना चाहिए। समय पर ध्यान न देने से ऐसा होता है कि कुछ सवालों पर आप ज्यादा समय दे देते हैं जिससे बाकी सवाल रह जाते हैं। इसलिए बार-बार समय पर ध्यान भी दें।
 

47

तुक्का नहीं मरें
JEE की परीक्षा में नेगिटव मार्किंग भी होती है। ऐसे में आप केवल उन्हीं सवालों के जवाब दें जिनके आंसर आपको अच्छी तरह से पता हैं। अगर आप तुक्का मारकर सवाल हल करते हैं तो यह आपके लिए अच्छा नहीं होता। ऐसे में इस बात का ध्यान रखें की आपको केवल उन्हीं सवालों के जवाब देने हैं जिनके जवाब आपको अच्छी तरह से आते हैं। 

57

सेक्शन के हिसाब से जवाब दें
कुछ छात्र सवालों के जवाब लिखना शुरू कर देते हैं। यह तरीका गलता है। आपको सावधानी से सेक्शन को देखना चाहिए और उन सेक्शन पर फोकस करना चाहिए जो कम रिस्की है और ज्यादा मार्क्स दिला सकते हैं। आंसर सेक्शन के हिसाब से दें। कौन से सेक्शन का कौन सा सवाल कर रहे हैं आंसर सीट पर इसे जरूर लिखें। 

67

एक्सपर्ट से सलाह लें
परीक्षा की तैयारी के समय स्टूडेंट केवल पढ़ाई में बिजी रहते हैं। लेकिन वो इस दौरान ये भूल जाते हैं कि पढ़ाई कैसे और किस तरीके से करनी है इसके लिए आप एक्सपर्ट से सलाह ले सकते हैं। साथ ही एग्जाम पेपेर मिलने के कारण बहुत से छाक्ष सवाल को समझ नहीं पाते हैं ऐसे में आप एग्जाम सेंटर में मौजूद टीचर्स से सवाल को समझने में सलाह ले सकते हैं।
 

77

खुद पर भरोसा रखें
छात्रों को परीक्षा देते समय सबसे ज्यादा खुद पर भरोसा होना चाहिए। परीक्षा से पहले आपने जो पढ़ा है उसी पर भरोसा करें। परीक्षा सेंटर पर जाने से पहले दूसरे छात्रों के सब्जेक्ट के बारे में चर्चा करते हैं लेकिन कई बार आप कन्फ्यूजन की स्थिति में आ जाते हैं ऐसे में आ केवल और केवल खुद पर भरोसा करें। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos