करियर डेस्क. आज 23 अप्रैल है। आज के दिन को दुनिया में विश्व पुस्तक दिवस (World Book Day) मनाया जाता है। कहा जाता है कि पुस्तकें इंसान की सच्ची दोस्त होती हैं और मां से बाद सबसे बड़ी गुरू। किताबों के बारे में कहा जाता है कि कि किताबें इतिहास (History) का आइना होती हैं और भविष्य (Future) की मार्गदर्शक भी। World Book Day के मौके पर जानिए आज के दिन का इतिहास महत्व एवं इससे जुड़ी महत्वपूर्ण बातें।