ये 5 फील्ड आपके फ्यूचर को दें सकते हैं उड़ान, अच्छी सैलरी के साथ मिलती है बेहतरीन जॉब

करियर डेस्क.  12वीं क्लास (Career Options After Class 12th) पास करने के बाद छात्र के सामने सबसे बड़ी मुश्किल होती है करियर का चुनाव। हालांकि ज्यादाकर छात्र अपने फ्यूचर को लेकर पहले से ही प्लान बना लेते हैं कि उन्हें आगे क्या करना है। लेकिन कई छात्र ऐसे होते हैं जो अपने करियर में सही निर्णय नहीं ले पाते हैं। अगर 12वीं क्लास के बाद किसी ऐसे कोर्स को बारे में विचार कर रहे हैं जिसके माध्यम से आपको नौकरी मिल सकती है। इसके लिए कई विकल्प हैं। 12वीं क्लास के बाद कैंडिडेट्स को अपने फ्यूचर के लिए एक कोर्स का सिलेक्शन तो करना ही पड़ता है। हम आपको ऐसे फील्ड बता रहे हैं जहां आपको बेहतरीन सैलरी मिलेगी। आइए जानते हैं कौन से हैं ये फील्ड। 

Pawan Tiwari | Published : Apr 19, 2022 11:47 AM IST
15
ये 5 फील्ड आपके फ्यूचर को दें सकते हैं उड़ान, अच्छी सैलरी के साथ मिलती है बेहतरीन जॉब

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस 
भारत में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का प्रयोग बढ़ता जा रहा है। कोरोना के बाद से इस फील्ड में डिमांड बढ़ती जा रही है। आईटी सेक्टर में हर साल कुछ नया होता रहता है ऐसे में इस फील्ड की डिमांड बढ़ती जा रही है। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कोर्स करने के लिए कैंडिडेट्स के पास कंप्यूटर और गणित सब्जेक्ट बहुत जरूरी होता है। आप भी इस फील्ड में अपना करियर बना सकते हैं। 

25

पब्लिक रिलेशन 
किसी भी फील्ड में सफलता के लिए सबसे जरूरी चीज है रिलेशन। डिजिटल मार्केटिंग करने वाली हर कंपनी अपनी एक टीम रखती है। जिसे पब्लिक रिलेशन कहते हैं। कंपनियों के साथ-साथ बड़े-बड़े सेलिब्रेटी भी अपनी इमेज को बनाए रखने के लिए अपनी टीम रखती हैं। इसलिए इस टीम में जॉब के बेहतरीन मौके हैं। अगर आप इस फील्ड में जॉब करना चाहते हैं तो इसके लिए जरूरी है आपकी हिन्दी और इंग्लिश में अच्छी पकड़ होनी चाहिए। इसके साथ-साथ ही आपको सोशल मीडिया की भी जानकारी होनी चाहिए।

35

रिस्क मैनेजर 
रिस्‍क मैनेजर करियर के लिए बेहतरीन ऑप्शन है। इसमें किसी भी स्थिति को संभालने की ट्रेनिंग दी जाती है। इसके साथ-साथ मैनेजमेंट और कम्युनिकेशन स्किल भी सिखाया जाता है। रिस्क मैनेजर का सबसे बड़ा काम होता है कंपनी को किसी भी तरह की रिस्क से बाहर निकालाना। इसके लिए कई विश्वविद्यालय में कोर्स चलाए जाते हैं। 

45

फोटोग्राफी(Photograph)
फोटोग्राफी के रूप में भी करियर के बहुत ऑप्शन हैं। जो कैंडिडेट्स इस फील्ड में करियर बनाना चाहते हैं वो अपना करियर बना सकते हैं। अगर आपने फोटोग्राफी का कोर्स किया है तो आपको बता दें कि अब सेलिब्रेटी अपना खुद का फोटोग्राफर ऱखते हैं। आप इसमें फ्रीलांस के रूप में भी काम कर सकते हैं। कई कॉलेज और यूनिवर्सिटी है जो फोटोग्राफी के सर्टिफिकेट कोर्स करवाते हैं। फोटोग्राफी के कई कोर्स होते हैं इसमें से आप कोई भी कोर्स कर सकते हैं।  

55

स्पोर्ट्स मैनेजमेंट
किसी भी इवेंट को सफलता पूर्वक पहुंचाने की जिम्मेदारी अब इवेंट मैनेजर की होती है। अब स्पोर्ट्स में भी कई तरह के इवेंट हो रहे हैं। जैसे की आईपीएल। इसी तरह अलग-अलग खेलों का भी आयोजन किया जाता है। इन टूर्नामेंट को सफलता पूर्वक करवाने की जिम्मेदारी स्पोर्ट्स मैनेजर की होती है। यह फील्ड करियर को ग्रोथ दे सकता है। स्पोर्ट्स मैनेजमेंट में भविष्य के लिए कई तरह के विकल्प हैं। अगर आपकी इंग्लिश अच्छी है तो यह फील्ड आपके भविष्य के लिए अच्छा हो सकता है। इससे जुड़े कोर्स आप किसी भी यूनिवर्सिटी से कर सकते हैं। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos