गर्मियों की छुट्टियों में कम फीस में कर सकते हैं ये शॉर्ट टर्म कोर्स, फ्यूचर में खोल सकते हैं खुद का बिजनेस

करियर डेस्क. ज्यादातर राज्यों में एग्जाम हो गए हैं और गर्मियों की छुट्टियां (summer vacation ) भी घोषित कर दी गई हैं। गर्मियों की छुट्टियों में लोग वैकेशन ट्रिप में जाते हैं तो कुछ छात्र गर्मियों की छुट्टियों में कई तरह के शॉर्ट टर्म कोर्स (short term course) करके अपनी स्किल को मजबूत करते हैं। अग इस साल आपने 10वीं औऱ 12वीं का एग्जाम दिया है तो आपके लिए कई तरह के शॉर्ट टर्म कोर्स हैं जिन्हें आप कर सकते है। इन कोर्सज की अच्छी बात है कि इसके आधार पर आप जॉब भी कर सकते हैं। अगर आप अपने करियर को ग्रोथ देना चाहते हैं तो आपके लिए हम कुछ ऐसे शॉर्ट टर्म कोर्स बता रहे हैं जिन्हें आप कर सकते हैं। आइए जानते हैं इन गर्मियों की छुट्टियों में आप किस तरह के कोर्स कर सकते हैं। 

Asianet News Hindi | Published : Apr 13, 2022 7:51 AM IST

15
गर्मियों की छुट्टियों में कम फीस में कर सकते हैं ये शॉर्ट टर्म कोर्स, फ्यूचर में खोल सकते हैं खुद का बिजनेस

इंग्लिश कम्यूनिकेश स्किल्स
इंग्लिश आज की अनिवार्य आवश्यकता है। अगर आपकी इंग्लिश अच्छी नहीं है तो आप ये मानकर चलिए ये प्राइवेट सेक्टर के कई फील्ड ऐसे हैं जहां आप एंट्री नहीं कर सकते हैं। इस गर्मियों की छुट्टी में इंग्लिश कम्यूनिकेश स्किल्स सीख सकते हैं। इंग्लिश अच्छी करके आप अपनी जॉब भी शुरू कर सकते हैं। ये कोर्स 2 महीने के लिए होते हैं और प्राइवेट सेंटर में भी इन्हें सिखाया जाता है। इसके लिए आपको ज्यादा फीस भी नहीं देनी पड़ती है। आप 5 हजार तक की फीस दे सकते हैं।

25

कुकिंग
अगर आपकी रूचि खाना बनाने में है तो आप गर्मियों की छुट्टियों में कुकिंग का कोर्स कर सकते हैं। इसके लिए आपको बहुत ज्यादा फीस भी नहीं देनी पड़ती है। मात्र 10 हजार रुपए तक में आप इस कोर्स को सीख सकते हैं। यह एक सर्टिफिकेट कोर्स भी है। इसके बाद आप किसी भी होटल में जॉब कर सकते हैं या खुद का कुकिंग सेंटर खोल सकते हैं। 

35

फैशन डिजाइन
फैशन डिजाइन में डिग्री, डिप्लोमा और सर्टिफिकेट का भी कोर्स होता है। इस कोर्स को करने के बाद आप किसी भी गारमेंट सेक्टर में जॉब कर सकते हैं। इस कोर्स की अवधि अलग-अलग होती है। नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन के साथ ही कई इस्टीट्यूट्स गर्मियों में इस तरह के सर्टिफिकेट कोर्स चलाते हैं। जो आपके फ्यूचर के लिए अच्छा विकल्प हो सकता है। 

45

लैंग्वेज कोर्स
इंडिया में फ्रेंच, जर्मन और स्पेनिश भाषा की डिमांड बढ़ रही है। देश की कई यूनिवर्सिटीज में ये कोर्स कराए जा रहे हैं। लेकिन अगर आपके केवल गर्मियों की समय है तो इस कोर्स को कर सकते हैं। इसके लिए कई तरह की ऑनलाइन एप भी हैं जिसके माध्यम से आप इस कोर्स को कर सकते हैं। 

55

वॉइस मॉड्यूलेशन
यह कोर्स उन लोगों के लिए अच्छा हो जा टेलीविजन की दुनिया में अपना करियर बनाना चाहते हैं। वॉइस मॉड्यूलेशन एक आर्ट है। इस कोर्स के जरिए आपकी आवाज को सुनने लायक बनाया जाता है। मतलब कब किस स्थिति में आपको कैसे बोलना है यह ट्रेनिंग दी जाती है। इस कोर्स के बाद आप एड फिल्म, फीचर फील्म, थियेटर और रेडियो के फील्ड में काम कर सकते हैं। इस कोर्स को करने के बाद आप वॉइस आर्टिस्ट (voice artist) बन सकते हैं। वॉइस आर्टिस्ट फ्रीलांस के रूप में भी काम करते हैं और इसके लिए आपको अच्छे पैसे मिल सकते हैं। ये कोर्स  2 से 6 महीने के होते हैं। इसके लिए 10 हजार तक फीस देनी पड़ती है। इसी आप किसी भी यूनिवर्सिटी से कर सकते हैं। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos