करियर डेस्क. कोरोना संक्रमण के कारण रद्द हुई सीबीएसई (CBSE) 12वीं क्लास का रिजल्ट किस आधार पर बनेगा इसकी घोषणा कर दी गई है। सुप्रीम कोर्ट को दिए अपने प्रपोजल में बोर्ड ने बताया है कि रिजल्ट 31 जुलाई तक जारी कर दिए जाएंगे। लेकिन कुछ ऐसे सवाल ऐसे हैं जो छात्रों के मन में हैं। आइए जानते हैं सीबीएसई की मार्किंग क्राइटेरिया की घोषणा होने के बाद कौन-कौन से सवाल हैं और उनके जवाब क्या हैं।