UPSC: इंटरव्यू में पूछे जाते हैं दिमाग में उथल-पुथल कर देने वाले सवाल, ऐसे जवाब देकर मिलती है IAS की जॉब

करियर डेस्क. आईएएस (IAs) बनने के लिए यूपीएससी (UPSC) की सिविल सेवा परीक्षा होती है। (UPSC) की सिविल सेवा परीक्षा देश के सबसे टफ एग्जाम में से एक है। रिटेन निकालने के बाद कैंडिडेट्स को इंटरव्यू देना पड़ता है। इंटरव्यू बहुत टफ होता है क्योंकि कभी-कभी इंटरव्यू में कुछ ऐसे सवाल पूछे जाते हैं जो मुश्किलें खड़ी कर देते हैं। सवाल टफ इसलिए भी होते हैं कि ये सवाल किसी सिलेब्स के नहीं होते हैं। यूपीएससी के इंटरव्यू में अधिकतर पूछे जाने वाले सवाल इतने अजीब होते हैं कि परीक्षार्थी का दिमाग चकरा जाता है। कई बार इंटरव्यूवर कैंडिडेट्स की हाजिर जवाबी और आईक्यू को चेक करने के लिए ट्रिकी सवाल पूछते हैं। तो आइये जानते है आईएएस के इंटरव्यू से जुड़े कुछ सवाल और उनके जवाब-
 

Asianet News Hindi | Published : Jun 15, 2021 12:36 PM IST

18
UPSC: इंटरव्यू में पूछे जाते हैं दिमाग में उथल-पुथल कर देने वाले सवाल, ऐसे जवाब देकर मिलती है IAS की जॉब

सवाल- वर्ष और शनिवार में वह क्या चीज है जो एक बार ही आता है?
जवाब-
वर्ष और शनिवार में 'व' शब्द ही एक बार आता है। 
 

28

सवाल- ऐसी कौन चीज है, जिसे पुरूष एक बार करता है,जबकि महिला बार-बार करती है?
जवाब-
शादी के समय पुरूष मांग में एक बार सिंदूर भरता है। उसके बाद महिला हर रोज अपने मांग में सिंदूर भरती है। 

38

सवाल- तलाक होने मूल कारण क्या है?
जवाब-
तलाक शब्द को सुनते ही आपको लगता होगा इसका मुख्य कारण है झगड़ा होना। लेकिन नहीं तलाक का मूल कारण है शादी होना। अगर शादी नहीं हो तो तलाक ही नहीं होगा।

48

सवाल- इंटरनेट का मालिक कौन है?
जवाब-
इंटरनेट का मालिक वहीं होता है जो इसे लगवा ले। 

58

सवाल- ऐसी कौन सी चीज है जो पानी में नहीं जलती है
जवाब-
सोडियम
 

68

सवाल- भारत का कौन सा प्रधानमंत्री कुंवारा था?
जवाब-
अटल बिहारी वाजपेयी भारत के वो प्रधानमंत्री थे जिन्होंने शादी नहीं की।

78

सवाल- वह कौन का जानवर है जो एक बार सो जाये तो दोबारा नहीं जागता?
जवाब-
चींटी एक बार सो जाए तो दोबारा नहीं जगती ही है।

88

सवाल- किस जानवर का दूध गुलाबी रंग का होता है?
जवाब-
हिप्पो जानवर का दूध गुलाबी रंग का होता है। 

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos