क्या इस बार जारी होगी मेरिट लिस्ट?
CISCE बोर्ड की तरह सीबीएसई भी इस बार स्टूडेंट्स की मेरिट लिस्ट जारी ना करने पर भी विचार कर रहा है। बोर्ड के एक सीनियर अधिकारी के अनुसार, सीबीएसई ने अभी तक दोनों क्लासों के लिए स्टूडेंट्स की मेरिट लिस्ट जारी करने पर फैसला नहीं लिया है। दरअसल, इस बार कोरोना वायरस कोविड- 19 की महामारी के चलते पूरी परीक्षा नहीं हो पाई जिसके कारण स्टूडेंट्स का रिजल्ट इवैल्युवेशन विधि से तैयार किया गया है। ऐसे में स्टूडेंट्स की मेरिट लिस्ट जारी करने का कोई सेंस नहीं बनता।
ऐसे मिलेंगे CBSE 10वीं और 12वीं के डिजिटल एकेडमिक डॉक्यूमेंट्स
सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट जारी करने के बाद अपने स्टूडेंट्स को एकेडमिक डॉक्यूमेंट्स जैसे मार्कशीट, माइग्रेशन सर्टिफिकेट, पास सर्टिफिकेट की हार्ड कॉपी के साथ ही डिजिटल भी देता है। डिजिटल एकेडमिक डॉक्यूमेंट्स digilocker.gov.in से जाकर स्टूडेंट्स ले सकते हैं। डिजिलॉकर के अकाउंट क्रेडेशियल बोर्ड स्टूडेंट्स को एसएमएस के जरिए उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नबंर पर भेजेगा।