CBSE की नई असेसमेंट स्कीम: दो हिस्सों में होंगे एग्जाम, जानें कैसे तैयार होगा रिजल्ट

करियर डेस्क. सीबीएसई (CBSE) ने एकेडमिक सेशन (academic session) 2021-22 के लिए क्लास 10 और 12 की बोर्ड परीक्षाओं के लिए स्पेशल असेसमेंट स्कील जारी की है। नई स्कीम देश में कोविड-19 की स्थिति के कारण 2020-21 में बोर्ड के सामने आने वाली चुनौतियों का सामना करने के लिए जारी की गई है। सीबीएसई ने सभी संबद्ध स्कूलों को नोटिस जारी कर कहा है कि देश में महामारी की स्थिति को देखते हुए यह योजना जारी की गई है। महामारी के कारण बोर्ड को 2021 की कक्षा 10 और कक्षा 12 की दोनों परीक्षाओं को रद्द करना पड़ा था। आइए जानते हैं बोर्ड की नई स्कीम में क्या-क्या है। 

Asianet News Hindi | Published : Jul 6, 2021 6:50 AM IST
17
CBSE की नई असेसमेंट स्कीम: दो हिस्सों में होंगे एग्जाम, जानें कैसे तैयार होगा रिजल्ट

दो भागों में बांटा जाएगा
वर्ष 2021-22 के लिए एकेडमिक सेशन (academic session) को प्रत्येक सत्र में 50% सिलेबस (syllabus) के साथ दो भागों में विभाजित किया जाएगा। पाठ्यक्रम को विषय विशेषज्ञों द्वारा विभाजित किया जाएगा और परीक्षा सत्र के अंत में द्विभाजित पाठ्यक्रम (bifurcated syllabus) के आधार पर आयोजित की जाएगी।
 

27

सेशन जुलाई से होगा शुरू
कलास 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के संचालन के लिए सिलेबस को युक्तिसंगत (rationalised) बनाया जाएगा। ये पिछले शैक्षणिक सत्र के समान होगा और जुलाई में अधिसूचित (notified) किया जाएगा।

37

कैसे मिलेंगे मार्क्स
मार्क्स के डिस्टिब्यूशन (distribution of marks ) के लिए बोर्ड द्वारा घोषित गाइडलाइन और मॉडरेशन पॉलिसी के अनुसार ई-आंतरिक मूल्यांकन/प्रैक्टिकल/प्रोजेक्ट कार्य को अधिक विश्वसनीय और वैध बनाने के प्रयास किए जाएंगे। 9वीं और 10 क्लास के स्टूडेंट्स के लिए  year irrespective के बावजूद आंतरिक मूल्यांकन पूरे वर्ष जारी रहेगा। इसके अलावा, 11-12वीं क्लास के आंतरिक मूल्यांकन (पूरे साल अवधि I और II के बावजूद) में विषय का अंत या यूनिट टेस्ट/प्रैक्टिकल और प्रोजक्ट शामिल होंगी। 

47

अपलोड करने होंगे नंबर
स्कूल साल भर में किए गए सभी मूल्यांकन के लिए छात्रों की प्रोफाइल बनाएंगे। स्कूल सीबीएसई आईटी प्लेटफॉर्म पर आंतरिक मूल्यांकन के अंक अपलोड करेंगे। सीबीएसई द्वारा आंतरिक मूल्यांकन के लिए गाइडलाइन जारी की जाएगी। 

57

नवंबर-दिसबंर में होंगे पहले टर्म के एग्जाम
बोर्ड नवंबर-दिसंबर-2021 के महीने में पहले टर्म की परीक्षा आयोजित करेगा। प्रश्न पत्र में मल्टीपल च्वाइस क्वेश्चन (MCQ) शामिल होंगे, जिसमें केस-आधारित MCQ और MCQs। परीक्षा का समय  90 मिनट की होगा। टर्म- II की परीक्षा मार्च-अप्रैल 2022 के आसपास बोर्ड द्वारा निर्धारित परीक्षा केंद्र पर आयोजित की जाएगी। यदि स्थिति सामान्य परीक्षा के लिए अनुकूल नहीं है तो वर्ष के अंत में 90 मिनट की एमसीक्यू-आधारित परीक्षा आयोजित की जाएगी। 

67

स्कूलों में आयोजित होगी परीक्षा
बोर्ड के नोटिफिकेशन के अनुसार, "महामारी की स्थिति में नवंबर-दिसंबर 2021 के दौरान स्कूलों को पूरी तरह से बंद कर दिया जाएगा लेकिन टर्म II की परीक्षा स्कूलों या केंद्रों पर आयोजित की जाएंगी। MCQ- आधारित परीक्षा किसके द्वारा की जाएगी घर से ऑनलाइन/ऑफलाइन छात्र - इस मामले में, अंतिम स्कोर के लिए इस परीक्षा का वेटेज कम कर दिया जाएगा, और अंतिम परिणाम की घोषणा के लिए टर्म II परीक्षा का वेटेज बढ़ाया जाएगा।
 

77

बंद हुए स्कूल तो क्या होगा
नोटिफिकेशन में कहा गया है कि कोरोना महामारी की स्थिति में स्कूलों को पूरी तरह से बंद कर दिया जाएगा। बोर्ड द्वारा आयोजित टर्म I और II परीक्षा सत्र 2021-22 में स्टूडेंट्स के घरों से ली जाएगी। रिजल्ट, आंतरिक मूल्यांकन , प्रैक्टिकल औऱ प्रोजेक्ट  के साथ  टर्म- I और टर्म- II परीक्षा के थ्योरी अंकों पर आधारित होगा। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos