एग्जाम हॉल में जाने से पहले ये करें
पेपर से पहले डरने-घबराने की बजाय कॉन्फिडेंट रहें। खुद को गुडलक कहें और अपनी तैयारी पर भरोसा रखें। एग्जाम में एंट्री कराने वाले डॉक्युमेंट्स और स्टेशनरी (दो नीले और दो काले पेन, पटरी, इरेजर, हाईलाइटर, शार्प की हुई पेंसिल्स, शार्पनर ) चेक कर लें। साथ में साफ पानी की एक बोतल भी रख लें। इस बार कोविड गाइडलाइंस के साथ परीक्षाएं होंगी इसलिए मास्क, सैनिटाइजर आदि साथ लेकर जाएं। सर्दी-खांसी और जुकाम वाले छात्रों को अलग बैठाया जाएगा। पैनिक न हों और कोविड नियमों को पालन करें।