CBSE Board Exam Tips: प्रॉपर स्टडी टाइम फॉलो करना है जरूरी, बेहतर स्कोरिंग के लिए काम आएंगे ये टिप्स

करियर डेस्क. सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2021 (CBSE Board Exams 2021) 4 मई से शुरू हो जएंगी। सीबीएसई बोर्ड 10वीं और 12वीं (CBSE 10th 12th Exam 2021) की छात्रों ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी होंगी। कोरोना टाइम में स्कूल बंद होने के कारण बहुत से बच्चों को पढ़ाई में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा होगा। स्टेट बोर्ड (State Board Exam) या सीबीएसई बोर्ड परीक्षा के लिए हम कुछ जरूरी टिप्स लेकर आए हैं। बोर्ड परीक्षा में अच्छे नतीजे के लिए तैयारी की बेहतर रणनीति बनाना जरूरी होता है। आंसर राइटिंग, एग्जाम हॉल टिप्स जैसी जरूरी बातों को फॉलो करके भी आप अच्छा स्कोर कर सकते हैं। तो आइए जानते हैं आपको एग्जाम से पहले क्या जरूरी काम करने चाहिए...

Asianet News Hindi | Published : Feb 14, 2021 1:25 PM IST
19
CBSE Board Exam Tips:  प्रॉपर स्टडी टाइम फॉलो करना है जरूरी, बेहतर स्कोरिंग के लिए काम आएंगे ये टिप्स

मुश्किल सब्जेक्ट्स निपटाएं

 

सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा में अभी ढाई महीने का वक्त है वहीं यूपी बोर्ड की परीक्षाएं अप्रैल से हैं। ऐसे में स्टूडेंट्स को सबसे पहले अपने मुश्किल सबजेक्ट्स का रिवीजन शुरू करना देना चाहिए। जो टॉपिक छूट गए हों उन्हें समझ लें और इसी बचे वक्त में रिवाइज करते चलें। मुश्किल सबेज्क्ट्स जैसे साइंस, मैथ, बायोलॉजी, कमेस्ट्री आदि को समझने में वक्त लगता है तो इन्हें पहले खत्म करें। 

 

(Demo Pic)
 

29

फॉलो करें एक स्ट्रिक्ट टाइम-टेबल

 

स्टूडेंट्स को बोर्ड परीक्षा की तैयारी के लिए एक स्ट्रिक्ट स्टडी टाइम टेबल जरूर फॉलो करना चाहिए। प्रॉपर शेड्यूल सभी सबेज्क्टर को पढ़ने और कवर करने में आपकी मदद करेगा। जब तैयारी पक्की होगी तो आप आखिरी समय में सिर्फ रिवीजन करके काम चला पाएं। 
 

39

इंपॉर्टेन्ट टॉपिक पहले तैयार करें

 

छात्रों को बोर्ड परीक्षा की लास्ट स्टेज तैयारी में बुक्स छोड़ नोट्स को प्रायॉरिटी में लेना चाहिए। नोट्स में मॉस्ट इंपॉर्टेन्ट से टॉपिक से पढ़ना शुरू करिए और फिर लीस्ट इंपॉर्टेन्ट तक जाइए। इसके साथ ही टॉपिक में फैक्ट्स को ज्यादा ध्यान दें। 
 

49

दोस्तों से फालतू बातें नहीं

 

दोस्तों से फालतू बातों में अपना समय बर्बाद न करें। जितनी बात करें उसमें भी यह ध्यान रखें कि ऐसी चर्चा न हो जो दिमाग में कन्फ्यूजन लाए। बेहतर होगा कि सिलेक्टेड दोस्तों से ही बात करें और वह भी हल्की-फुल्की। इसके साथ ही सोच को पॉजिटिव रखना भी बेहद जरूरी है। अपने ऊपर यकीन रखिए। अपने पहले के एग्जाम्स के अचीवमेंट्स को दिमाग में रखें।

 

59

संभालकर रख लें जरूरी चीजें

 

एग्जामिनेशन के एक दिन पहले बहुत जरूरी है कि आप अपने को ऑर्गनाइज रखें। मसलन एग्जामिनेशन हॉल में एंट्री कराने वाले डॉक्युमेंट्स, पेन, वाइटनर, रबर वगैरह आपके पास होना चाहिए। इन सब सामान को आपको एक दिन पहले ही तैयार करके रख देना चाहिए। उन नोट्स को छांटकर अलग रख लें जिन्हें आप एग्जाम वाले दिन आधे-एक घंटे में दोहराएंगे। 

69

नींद भी बेहद जरूरी

 

पढ़ाई के साथ हेल्थ भी जरूी है। पूरी रात जागकर या ओवर स्क्रीन टाइम देकर स्वास्थ्य न बिगाड़े। पढ़ाई से इतर खुद को रिफ्रेश भी रखें। पढ़ाई के बाद एक-आधे घंटे आप टहलना, टीवी देखना, फैमिली टाइम, पसंद के गाने सुनना से खुद को रिलेक्स कर सकते हैं।। इससे आपको मानसिक थकान से ब्रेक मिलेगा और दिमाग हल्का होगा जिससे आपको नींद अच्छी आएगी। अच्छी नींद होने पर एग्जाम फ्रेश माइंड से देंगे न कि थकान से।

79

एग्जाम हॉल में जाने से पहले ये करें

 

पेपर से पहले डरने-घबराने की बजाय कॉन्फिडेंट रहें। खुद को गुडलक कहें और अपनी तैयारी पर भरोसा रखें। एग्जाम में एंट्री कराने वाले डॉक्युमेंट्स और स्टेशनरी (दो नीले और दो काले पेन, पटरी, इरेजर, हाईलाइटर, शार्प की हुई पेंसिल्स, शार्पनर ) चेक कर लें। साथ में साफ पानी की एक बोतल भी रख लें। इस बार कोविड गाइडलाइंस के साथ परीक्षाएं होंगी इसलिए मास्क, सैनिटाइजर आदि साथ लेकर जाएं। सर्दी-खांसी और जुकाम वाले छात्रों को अलग बैठाया जाएगा। पैनिक न हों और कोविड नियमों को पालन करें। 

89

एग्जाम शुरू होने से 15 मिनट पहले पहुंचें

 

एग्जाम हॉल या एग्जाम सेंटर आपको करीब 15 मिनट पहले पहुंचना चाहिए। हालांकि अभी कोरोना के चलते ये समयसीमा बढ़ाई गई है। इसिलए 1 घंटे पहले भी कैंडिडेट्स को बुलाया जा रहा है। यह भी चेक कर लें कि जहां आप बैठ रहे हैं वह टेबल-चेयर सही है या नहीं। आसपास कोई नकल करने की सामग्री तो नहीं पड़ी है। वहां प्रॉपर रोशनी और हवा आ रही है या नहीं। अगर ऐसा है तो एग्जाम शुरू होने के पहले ही एग्जामिनर से बात कर लें।
 

99

पेपर क्या दौरान क्या करें?

 

1. एग्जाम हॉल में पेपर मिलने पर इसे ध्यान से पूरा पढ़ें। 
2. कोई कन्फयूजन हो तो एग्जाम हॉल में मौजूद टीचर से क्लियर कर लें। 
3. अनुशासन के साथ नियमों को फॉलो करते हुए आगे बढ़ें। 
4. पेपर पढ़ते समय ही क्वेश्चंस करने की मेन गाइडलाइन अंडरलाइन कर लें। 
5. पेपर पढ़ने के बाद दिमाग में खाका खींच लें कि किस प्रश्न को कितना समय देना है।
6. एक-एक सेकेंड का उपयोग करिए और समय से पहले पेपर खत्म हो जाए तो रीवाइज करें।
7. अगर आपको पूरा पेपर आता है तो उत्तर सीरीज के हिसाब से करें।
8. उत्तर की शब्द सीमा और समय पर बराबर नजर रखें, नंबर के मुताबिक बैलेंस बनाकर उत्तर लिखें।
 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos