करियर डेस्क. दोस्तों, अफसर का पद हमारे समाज में बहुत प्रतिष्ठित माना जाता है। अफसर न सिर्फ जिले में बल्कि जिले के अंदर आने वाले सैकड़ों गांवों की तस्वीर बदल देता है। ऐसे ही एक अफसर ने अपने पिछड़े गांव में करीब 10 साल बाद क्रंकीट सड़क का निर्माण करवाया। ये हैं सुरेश लखावत जो 2010 बैच के आईआरएस अधिकारी (IRS Officer) हैं। वह मूल रूप से आंध्र प्रदेश (अब तेलंगाना) के एक छोटे से गांव सर्वापुरम के रहने वाले हैं। यहां पहले सड़क, साफ पानी, स्कूल जैसी बुनियादी सुविधाओं की कोई व्यवस्था नहीं थी। उन्होंने बेहद गरीबी, संघर्ष के बाद सफलता हासिल की और अफसर बने। अफसर बनने के बाद उन्होंने ठान लिया कि अपने गांव में बदलाव लाएंगे। लेकिन गांव में सविधाएं लाने की यह राह आसान नहीं थी। वो लगातार 10 साल तक मंत्रियों को विनती भरे पत्र लिखते रहे।