करियर डेस्क. CBSE board exam 2021: सीबीएसई बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं की तारीखें आ गई हैं। हाल में बोर्ड ने रिवाइज्ट शेड्यूल भी साझा कर दिया है। इस बीच बोर्ड स्टूडेंट्स तैयारी में जुट चुके हैं। अच्छे नंबर के लिए परीक्षा की तैयारी प्रॉपर स्ट्रेटजी के साथ करना जरूरी है। हालांकि, अब कोविड-19 वायरस को लेकर परेशान होने की भी जरूरत नहीं हैं क्योंकि भारत में कोरोना वैक्सीन बन गई है। बोर्ड की परीक्षा नजदीक होने के चलते बच्चों को अपनी तैयारी को वॉर लेवल पर लाने का वक्त आ चुका है। आपकी तैयारी दनादन होती रहे, इसके लिए हम CBSE टॉपर्स के टिप्स लेकर हाजिर हैं।