करियर डेस्क. Success Story: कलेक्टर का रूतबा और सम्मान देख आपने बहुत से लोगों के अफसर बनने की कहानियां सुनी होंगी। कुछ सरकारी नौकरी पाने, सामाजिक प्रतिष्ठा पाने तो कुछ समाज सेवा के लिए सिविल सर्विस में जाना चुनते हैं। लेकिन आज हम आपको एक ऐसे शख्स की कहानी सुनाने जा रहे हैं जिसने अफसर के रौब को देख IAS बनने की ठान ली। यूपी के गोरखपुर के रहने वाले धीरज कुमार सिंह (IAS Dheeraj Kumar Singh) कभी पेशे से डॉक्टर थे। उनकी जिंदगी में एक ऐसा मोड़ आया, जहां उन्होंने अपने जमे हुए करियर को छोड़कर यूपीएससी (UPSC Civil Services) में जाने का फैसला किया। आज धीरज कई लोगों के लिए प्रेरणा बन चुके हैं। लेकिन एक समय उनके साथ अधिकारी ने ऐसी अनदेखी करदी कि वो घटना की वजह से अफसर बन गए। आइए जानते हैं धीरज कुमार के IAS बनने की ये सक्सेज स्टोरी-