CBSE Exam Tips: मैथ, साइंस और कॉमर्स के लिए बनाएं अलग स्ट्रेटजी, मुश्किल सब्जेक्ट को कवर करने अपनाएं ये Tricks

करियर डेस्क. CBSE board exam 2021: सीबीएसई बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं की तारीखें आ गई हैं। हाल में बोर्ड ने रिवाइज्ट शेड्यूल भी साझा कर दिया है। इस बीच बोर्ड स्टूडेंट्स तैयारी में जुट चुके हैं। अच्छे नंबर के लिए परीक्षा की तैयारी प्रॉपर स्ट्रेटजी के साथ करना जरूरी है। हालांकि, अब कोविड-19 वायरस को लेकर परेशान होने की भी जरूरत नहीं हैं क्योंकि भारत में कोरोना वैक्सीन बन गई है। बोर्ड की परीक्षा नजदीक होने के चलते बच्चों को अपनी तैयारी को वॉर लेवल पर लाने का वक्त आ चुका है। आपकी तैयारी दनादन होती रहे, इसके लिए हम CBSE टॉपर्स के टिप्स लेकर हाजिर हैं।

Asianet News Hindi | Published : Mar 6, 2021 10:27 AM IST
111
CBSE Exam Tips: मैथ, साइंस और कॉमर्स के लिए बनाएं अलग स्ट्रेटजी, मुश्किल सब्जेक्ट को कवर करने अपनाएं ये Tricks

हर दिन पढ़ाई:  

 

यह मुमकिन नहीं कि सालभर किसी ने कुछ भी पढ़ाई नहीं की और 2 महीने पढ़कर 98% मार्क्स पा ले। अगर आप स्कूल में साल भर 60% मार्क्स लाते रहे हैं तो 2 महीने की रात-दिन पढ़ाई से 80 या 90% तक पहुंच सकते हैं, लेकिन 98% पाने के लिए आपको साल भर हर दिन पढ़ना पड़ेगा। सोमवार की पढ़ाई को मंगलवार पर नहीं टाल सकते क्योंकि मंगलवार की पढ़ाई भी उसमें अलग से जुड़ जाएगी और इसी तरह होम वर्क के पहाड़ बनते चले जाएंगे। इसलिए लगातार पढ़ना ही सबसे अच्छा और सरल रास्ता है।

211

सेल्फ स्टडी:

 

इस समय स्कूल कोचिंग सब Online हो गई है तो सेल्फ स्टडी के लेवल पर चलें। स्कूल और कोचिंग में कुछ भी पढ़ा दे, कितना भी पढ़ा दे और कैसे भी पढ़ा दे, अगर हम खुद से नहीं पढ़ेंगे तो कुछ नहीं होगा। अच्छे मार्क्स के लिए सेल्फ स्टडी सबसे जरूरी है।

 

311

स्मार्ट वर्क:

 

जरूरी यह नहीं है कि दूसरों को दिखाने के लिए 18 से 20 घंटे की पढ़ाई करें। महीने में एक-दो दिन ही आप 18 घंटे पढ़ सकते हैं। हर दिन यह मुमकिन नहीं। ऐसे में आप जितना भी पढ़ें, सही ढंग से और कूल माइंड से पढ़ें, यह जरूरी है। हमेशा लिखकर और समझकर पढ़ें।

 

411

सिलेबस रिवाइज

 

परीक्षाएं भले कोविड टाइम में हो रही हैं लेकिन आपको हिम्मत नहीं हारनी हैं। परीक्षा रुकने के बाद से बच्चों के मन में अशांति थी। लेकिन अब परीक्षा की तिथि आने के बाद बच्चों को सरल और शांत मन से परीक्षा की तैयारी में जुट जाना चाहिए। बच्चे कोर्स को एक बार फिर दोहराएं और मन में संशय पैदा न होने दें। भविष्य को लेकर बिल्कुल चिंतित न हों।

 

511

कंप्यूटर साइंस के लिए अलग स्ट्रेटजी

 

कंप्यूटर साइंस का एग्जाम देने वाले स्टूडेंट्स हर दिन कंप्यूटर साइंस की एक यूनिट का अध्ययन करें तथा उससे संबंधित प्रश्नों की प्रैक्टिस करें। सीबीएसई ने सिलेबस में कौटती की है इसलिए  पुराने प्रैक्टिस सेट उसी यूनिट्स के हिसाब से लगाएं। संभावित प्रश्न पत्र कई वेबसाइटों में दिए हुए हैं, जिन्हें देखकर स्टूडेंट्स प्रैक्टिस कर सकते हैं।

 

 

611

प्लान बना लें कि किस चैप्टर को कितने दिन लगेंगे

 

बिजनेस स्टडीज के लिए सिर्फ एनसीआरटी की किताबें पढ़ें। छात्र पहले पूरा सिलेबस देख लें। प्लान बना लें कि किसी चैप्टर को तैयार करने में कितने दिन लगेंगे। चैप्टर को भी कई हिस्सों में बांट कर पढ़ें। पढ़ते समय महत्वपूर्ण चीजों को अंडर लाइन करें और केस स्टडी भी तैयार करें। इसके साथ ही सैंपल पेपर और पुराने पेपर भी सॉल्व करें। इंटरनेट पर मौजूद वीडियो को देखकर टॉपिक को समझने की कोशिश करें। बिजनेस स्टडीज के सवाल लंबे होते हैं, इसलिए एग्जाम में सबसे पहले सवाल को अच्छे से समझें। फिर उत्तर देने की कोशिश करें। साथ ही इन टिप्स पर ध्यान दें।

 

711

समय का सही इस्तेमाल

 

छात्रों को तैयारी के लिए पर्याप्त समय मिलेगा, जिससे छात्र और अच्छे से तैयारी कर सकते हैं। अच्छा स्कोर करने के लिए आपको इस समय का सही उपयोग करना चाहिए। रोज तैयारी करें। पढ़ाई के न्यूनतम घंटे निश्चित कर लें। पढ़ाई का समय भी निर्धारित हो।

 

811

नया शेड्यूल नहीं बनाएं

 

अब छात्रों को तैयारी के लिए नया शेड्यूल नहीं बनाना चाहिए। उन्हें बने हुए शेड्यूल के अनुसार ही पढ़ाई करनी चाहिए। नया शेड्यूल बनाने से कन्फ्यूजन हो सकता है। नए शेड्यूल से पढ़ी हुई चीजों को भूल सकते हैं। ज्यादा नए टॉपिक या कॉन्सेप्ट नहीं पढ़ें।

911

कोई बड़ा टॉपिक न छोड़ें

 

परीक्षा पैटर्न और हर विषय के पूरे सिलेबस को एक बार फिर से देखें। ध्यान दें कि अधिक नंबर वाला कोई टॉपिक तो नहीं छोड़ दिया।

 

1011

रिवीजन जरूरी

 

किसी भी परीक्षा में अच्छा स्कोर करने के लिए रिवीजन करना बहुत जरूरी है। आपको पिछले साल के प्रश्न पत्र हल करने चाहिए। इससे आपको परीक्षा में आने वाले प्रश्न के प्रकार पता चलेंगे।
महत्वपूर्ण प्रश्न भी पता चलेंगे और आपका रिवीजन भी होगा। आपको मॉक टेस्ट हल करने चाहिए, जिससे टाइम मैनेज करने में मदद मिलेगी।

1111

कुछ अन्य महत्वपूर्ण टिप्स

 

सोशल मीडिया के सभी नोटिफिकेशन बंद रखें। कठिन सवाल टीचर से पूछें उनका हल मांगें।
फार्मूले तैयार करें। फार्मूले का एक चार्ट भी बना सकते हैं। डिस्कशन की आदत बनाएं, इससे विषय याद रखने में आसानी होगी। प्रश्नों के जवाब लिख कर ही तैयारी करें। उत्तर को अपनी भाषा में लिखें। प्रश्नों के उत्तर लिखते समय उसमें हाइलाइट करने वाले बॉक्स बनाएं।

 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos