प्लान बना लें कि किस चैप्टर को कितने दिन लगेंगे
बिजनेस स्टडीज के लिए सिर्फ एनसीआरटी की किताबें पढ़ें। छात्र पहले पूरा सिलेबस देख लें। प्लान बना लें कि किसी चैप्टर को तैयार करने में कितने दिन लगेंगे। चैप्टर को भी कई हिस्सों में बांट कर पढ़ें। पढ़ते समय महत्वपूर्ण चीजों को अंडर लाइन करें और केस स्टडी भी तैयार करें। इसके साथ ही सैंपल पेपर और पुराने पेपर भी सॉल्व करें। इंटरनेट पर मौजूद वीडियो को देखकर टॉपिक को समझने की कोशिश करें। बिजनेस स्टडीज के सवाल लंबे होते हैं, इसलिए एग्जाम में सबसे पहले सवाल को अच्छे से समझें। फिर उत्तर देने की कोशिश करें। साथ ही इन टिप्स पर ध्यान दें।