करियर डेस्क. दोस्तों, मई में सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाएं हैं। 10वीं और 12वीं के छात्र परीक्षा की तैयारी में जुटे होंगे। इस बीच हम छात्रों के लिए टाइम काउंटडाउन में एग्जाम पूरा करने के टिप्स दे रहे हैं। इस स्टोरी में हम खासतौर पर गणित के लिए टिप्स दे रहे हैं। अधिकतर स्टूडेंट गणित का पेपर समय से पहले हल नहीं कर पाते हैं। मैथ्स में लम्बी व् जटिल कैलकुलेशन्स आती हैं। सवाल में उलझने के कारण लोग एग्जाम पूरा सॉल्व नहीं कर पाते हैं। इसके चलते वे गणित के इम्तिहान में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाते, लेकिन अगर स्टूडेंट्स सही तकनीक व रणनीति के साथ गणित को पढ़े और तैयारी करें तो फुल मार्क्स हासिल कर सकते हैं।