CBSE Board Exam Tips: मैथ्स के पेपर में हाई स्कोर करने अपनाएं ये 7 टिप्स, समझें लास्ट 15 मिनट की स्ट्रेटजी

करियर डेस्क. दोस्तों, मई में सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाएं हैं। 10वीं और 12वीं के छात्र परीक्षा की तैयारी में जुटे होंगे। इस बीच हम छात्रों के लिए टाइम काउंटडाउन में एग्जाम पूरा करने के टिप्स दे रहे हैं। इस स्टोरी में हम खासतौर पर गणित के लिए टिप्स दे रहे हैं। अधिकतर स्टूडेंट गणित का पेपर समय से पहले हल नहीं कर पाते हैं। मैथ्स में लम्बी व् जटिल कैलकुलेशन्स आती हैं। सवाल में उलझने के कारण लोग एग्जाम पूरा सॉल्व नहीं कर पाते हैं। इसके चलते वे गणित के इम्तिहान में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाते, लेकिन अगर स्टूडेंट्स सही तकनीक व रणनीति के साथ गणित को पढ़े और तैयारी करें तो फुल मार्क्स हासिल कर सकते हैं।

Asianet News Hindi | Published : Mar 8, 2021 3:24 PM IST

18
CBSE Board Exam Tips: मैथ्स के पेपर में हाई स्कोर करने अपनाएं ये 7 टिप्स, समझें लास्ट 15 मिनट की स्ट्रेटजी

गणित का पेपर लिखते समय घबराना नहीं है जिससे समय पर परीक्षा ख़त्म करने से फेल होने या नंबर कम आने की नौबत आ जाएं। इसलिए हमने कुछ महत्वपूर्ण ट्रिक्स के बारे में बताएंगे। इन्हें अपनाकर स्टूडेंट्स  सीबीएसई बोर्ड में पेपर समय से पहले ख़त्म कर पाएंगे और बेहतरीन अंक हासिल कर सकेंगे।

28

1.  एग्जाम पैटर्न को समझें

 

किसी भी एग्जाम को देने से पहले उसके पैटर्न को समझना बेहद ज़रूरी होता है क्योंकि इससे आप उस एग्जाम के असली स्ट्रक्चर को जान लेंगे। इसके अलावा एग्जामिनेशन पैटर्न से आपको इम्तिहान में पूछे जाने वाले प्रश्नों के प्रकार का भी पता चलता है जैसे कि कितने प्रश्न short answer type होंगे और कितने long answer type होंगे। इससे आपको एग्जाम के दिन प्रश्न पत्र के स्ट्रक्चर को समझने में ज़्यादा दिक्कत नहीं होगी और आपका कीमती समय भी बच जाएगा।

38

2. एग्जामसे पहले एक खाका तैयार करें

 

गणित विषय के लिए एग्जामिनेशन पैटर्न समझने के बाद फाइनल एग्जाम के लिए एक ख़ास स्ट्रेटेजी तैयार करें। एग्जाम में कितने वर्गों में कितने प्रश्न पूछे जाएंगे और इन प्रश्नों का भार विभाजन किस प्रकार होगा, इन सभी का अच्छे से विश्लेषण करें। तो आपको सीबीएसई गणित विषय के बोर्ड एग्जाम में आपको मिलने वाले 3 घंटों में कुल 40 प्रश्न हल करने होंगे। सभी प्रश्नों को सही ढंग से और समय से हल करने के लिए समय का उचित विभाजन करना बेहद ज़रूरी है। time division के अनुसार परीक्षा अटेम्प्ट करने पर, आपके पास अंत में 20 मिनट बचते हैं जिसमें आप पूरे पेपर को एक बार पढ़ सकते हो और जो एक या दो प्रश्न आपने समझ ना आने पर छोड़ दिए थे उनको दोबारा पढ़ कर और समझ कर हल करने का प्रयास कर सकते हैं।

48

3.  पहले 15 मिनट का समझदारी से इस्तेमाल करें

 

CBSE की तरफ़ से परीक्षा लिखने से पहले दिए जाने वाले 15 मिनट का समय एग्जाम के लिए उचित रणीनीति तैयार करने में इस्तेमाल करें। इन 15 मिनटों में सभी चालीस प्रश्नों को ध्यानपूर्वक पढ़ें और उनको तीन वर्गों; सरल, मध्य और मुश्किल, में विभाजित कर लें। इससे आपको परीक्षा लिखने के लिए एक रफ़ प्लान मिल जाएगा।

 

58

4. मुश्किल प्रश्नों से न घबराएं

 

प्रश्न पत्र पढ़ते समय जब कोई प्रश्न आपको मुश्किल लगे तो ऐसे में बिलकुल भी घबराएं नहीं। क्योंकि आपकी इस घबराहट व डर के चलते आप बाकी के प्रश्नों को भी सही से हल नहीं कर पाएंगे और अंत में आपका प्रदर्शन ख़राब होगा। आप पहले सरल प्रश्नों को हल करें। जब आप कुछ प्रश्नों के सही हल निकालोगे तो आपमें आत्मविश्वास आएगा और आप मुश्किल लगने वाले प्रश्नों को भी हल करने में ख़ुद को सक्षम पाएंगे।

68

5.  प्रश्नों नंबर के मुताबिक सॉल्व करें

 

जब आप प्रश्न पत्र हल करने जा रहे हों, तब आपको यह अंदाज़ा होना चाहिए कि कौनसा प्रश्न कितना महत्वपूर्ण है और उसको कितना समय देना चाहिए। इससे आप उन प्रश्नों पर ज़्यादा समय बर्बाद करने से बचोगे जिनसे आपको कुछ ख़ास अंक प्राप्त नहीं होंगे बल्कि उसकी जगह आप पहले उन प्रश्नों को हल करें जो आपको अच्छे से आते हैं और जिनसे आपको अधिक्तम अंक मिलेंगे।

 

78

6. स्पीड और एक्यूरेसी साथ-साथ बनाए रखें

 

ध्यान रखें, पेपर हल करते समय एक्यूरेसी और स्पीड दोनों को साथ में लेकर चलें। अपनी कैलकुलेशन में कुछ शोर्ट कट अपनाने की कोशिश करें जिससे आपका महत्वपूर्ण समय भी बच सके। किसी भी प्रश्न को हल करते समय उसमें इस्तेमाल होने वाले प्लस (+), माइनस (-), आदि चिन्हों का ख़ास ध्यान रखें वर्ना एक चिन्ह या टर्म ग़लत लिखने पर प्रश्न को हल करने में आपका अधिक समय तो बर्बाद होगा ही, आप सही उत्तर भी नहीं निकाल पाएंगे।

 

88

7. घड़ी की सुइयों पर नज़र बनाए रखें

 

परीक्षा हल करते दौरान घड़ी पर नज़र बनाये रखने से आपको पता चलता रहेगा की आप अपने प्लान के मुताबिक कितना चल रहे हैं और आपको यह भी अंदाज़ा हो पाएगा कि कितने प्रश्न अभी बाकी हैं। इनको हल करने के लिए आपके पास कितना समय बचा है। एक बात याद रखें, आपके टाइम प्लान में यदि 5-10 मिनट कम या ज़्यादा हो रहे हों तो इससे घबराएं नहीं। बोर्ड परीक्षा में फुल मार्क्स पाने के लिए मेहनत के साथ सही स्ट्रेटजी आपकी साल भर की मेहनत को मजबूत कर देगी। कॉपी में आंसर प्रेजेंट करने का तरीका काफी मायने रखते हैं। भविष्य के सभी यूपीएससी कैंडिडेट्स को शुभकामनाएं!

 

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos