CBSE Board Exams Tips: आखिरी 45 दिन में ऐसे करें CBSE बोर्ड एग्जाम की तैयारी, मिलेंगे 100% मार्क्स

करियर डेस्क.  CBSE Board Exam Tips: कोरोना महामारी के कारण इस बार मई में सीबीएसई बोर्ड परीक्षाएं होने वाली हैं। परीक्षा की तैयारी में जुटे कैंडिडेट्स को इस समय रिवीजन पर ज्यादा ध्यान देना है। सीबीएसई (CBSE), सीआईएससीई (CISCE) समेत अन्य बोर्ड परीक्षाएं में बेहतर स्कोर के लिए हम छात्रों को सक्सेज टिप्स दे रहे हैं। 10वीं, 12वीं के स्टूडेंट्स अपना बेस्ट देने के लिए कुछ एक्स्ट्रा एफसर्ट्स लगा सकते हैं। परीक्षा शुरू होने से पहले का यह वक्त बेहद अहम है। इस दौरान सही रणनीति से की गई तैयारी आपका स्कोर बढ़ाएगी। आखिरी के करीब 45 दिन में बोर्ड एग्जाम्स की तैयारी करने की कुछ स्ट्रैटजी बताई जा रही है। इन्हें फॉलो करके आप बोर्ड के पेपर्स में ज्यादा अंक पा सकते हैं।

Asianet News Hindi | Published : Mar 24, 2021 11:53 AM IST / Updated: Mar 24 2021, 05:25 PM IST
18
CBSE Board Exams Tips: आखिरी 45 दिन में ऐसे करें CBSE बोर्ड एग्जाम की तैयारी, मिलेंगे 100% मार्क्स

टाइम टेबल

 

बोर्ड पेपर्स के लिए तैयारी के दौरान अपना समय अच्छी तरह से ऑर्गनाइज करें। पढ़ने से लेकर आराम करने, खाने-पीने और सोने तक का समय एक टाइम-टेबल में न सिर्फ तय करें, बल्कि उसे फॉलो भी करें। इससे अच्छी तैयारी के साथ स्ट्रेस भी कम रहेगा। हर सब्जेक्ट को समय देना जरूरी है। अपने टाइम टेबल में पुराने क्वेश्चन पेपर्स और सैंपल पेपर्स को सॉल्व करना न भूलें।
 

28

परफॉर्मेंस एनालिसिस

 

सैंपल पेपर्स या पिछले सालों के पेपर्स सॉल्व करते समय अपनी परफॉर्मेंस का ख्याल रखें। ध्यान दें कि आपको किस सब्जेक्ट में कितना कम या ज्यादा समय लग रहा है। इससे आपको पता चलेगा कि किस सब्जेक्ट को कितना समय देने की जरूरत है। सब्जेक्ट्स की एनालिसिस के साथ ही उनके चैप्टर्स का भी ध्यान रखें। कुछ चैप्टर्स बेहद आसान होंगे, जिनकी तैयारी जल्दी हो जाएगी। जबकि कुछ में आपको ज्यादा मेहनत करनी होगी। जैसे ही आपको सही टारगेट का पता चल जाएगा, फिर आप आसानी से उसे पूरा भी कर लेंगे।
 

38

सभी फॉर्मूला और थ्योरम रिवाइज करें

 

सभी फॉर्मूला और थ्योरम (Theorem) को अच्छी तरह से रिवाइज कर लें। कॉन्सेप्ट क्लियर हो तो घुमा-फिराकर पूछे गए सवाल भी आसानी से हल हो जाते हैं। खासतौर पर फॉर्मूला और थ्योरी तो बेसिक है इसलिए इसमें कौताही न करें।

48

रिवीजन

 

सभी बच्चों ने अपने स्कूल, ट्यूशन या कोचिंग में अपना सिलेबस तो पूरा कर ही लिया होगा। अब सबसे जरूरी काम है सही तरीके से उसे दो-तीन बार फिर से पढ़ने और कॉन्सेप्ट्स को पूरा समझ लेने का। इस बार MCQ का अहम रोल होगा। इसलिए अपनी NCERT की किताबों को अच्छे से जरूर पढ़ लें। क्योंकि किसी भी छोटे से छोटे प्वॉइंट्स को लेकर सवाल बनाए जा सकते हैं। याद रखें कि हर सब्जेक्ट, हर चैप्टर और उसका हर प्वॉइंट आपको नंबर लाने में मदद करेगा।

58

सब्जेक्ट के हिसाब से तैयारी

बोर्ड पेपर्स की तैयारी करते समय इस बात का ध्यान जरूर रखें कि हर सब्जेक्ट को पढ़ने की अलग स्ट्रैटजी होती है। जैसे-


 

मैथमेटिक्स (Maths): आपको फॉर्मूले, डेरीवेशन और लॉजिक जितने अच्छे से आते होंगे, आप पेपर को उतनी ही आसानी से और जल्दी सॉल्व कर पाएंगे। टेबल, फॉर्मूले, शॉर्ट ट्रिक्स के नोट्स अलग बनाकर रख लें। ये लास्ट मिनट में आपकी बहुत मदद करेंगे।

 

साइंस (Science): फीजिक्स, केमिस्ट्री हो या बायोलॉजी, हर सब्जेक्ट बराबर वैल्यू रखता है। इसके हर सेक्शन के हिसाब से फॉर्मूले, फंक्शन, टेबल, टर्म, डायग्राम के नोट्स अलग से बनाकर रखें। खुद नोट्स बनाएंगे तो जल्दी और ज्यादा समय तक चीजें याद रहेंगी।
 

68

लैंग्वेज : लैंग्वेज की ग्रामर उसकी आत्मा होती है। चाहे हिंदी हो, संस्कृत या अंग्रेजी। ग्रामर को अलग पढ़ें, समझें। इसके अलावा लिटरेचर पर अलग से पकड़ बनाना जरूरी होगा। पैसेज हल करने की प्रैक्टिस जरूर कर लें।

 

सोशल साइंस (Social Science): हिस्ट्री, पॉलिटिकल साइंस और जियोग्राफी की अलग-अलग स्ट्रैटजी से तैयारी करें। हिस्ट्री को जहां कहानी की तरह बार-बार पढ़ें, वहीं तारीखें याद करने के लिए फ्लो चार्ट, टेबल या कोई अलग ट्रिक अपनाएं। मैप पर जियोग्राफी की प्रैक्टिस जरूर कर लें।
 

78

8. परीक्षा से एक दिन पहले क्या करें?

 

परीक्षा से एक दिन पहले देर रात तक पढ़ाई करने से बचें, सुबह को आंखों में नींद रहेगी। थके रहेंगे दिमाग ठीक से काम नहीं करेगा। एग्जाम से पहले हेल्दी डाइट ही लें। खुद को रिलैक्स रखें और तनाव से बचें. ऐसा करने से आप एग्जाम में बेहतर प्रदर्शन कर सकेंगे। गुड लक Dudes!

88

कुछ खास टिप्सः
 

1. अपने नोट्स खुद बनाएं।
2.टाइम टेबल फॉलो जरूर करें।
3. तैयारी करते समय खुद को बेहतर बनाने पर फोकस करें। दूसरों से कॉम्पटीशन न करें।
4. हेल्दी ग्रुप स्टडी भी फायदेमंद हो सकती है। बशर्ते की इसमें समय बर्बाद न किया जाए।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos