UPSC Success Tips: फुल टाइम जॉब के साथ भी कर सकते हैं UPSC क्रैक, इस IAS से जानें परफेक्ट स्टडी स्ट्रेटजी

करियर डेस्क. UPSC Success Tips: हाल में यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2020 की मुख्य परीक्षा के रिजल्ट घोषित हो गए हैं। इसमें बहुत से कैंडिडेट्स को सफलता मिली है। इस साल 2021 की प्रीलिम्स परीक्षा जून में होनी है। इसके लिए अब दो महीने बाकी रह गए हैं। पर अगर वर्किंग हैं और UPSC की तैयारी करना चाहते हैं तो वाकई ये थोड़ा मुश्किल फैसला तो है। पर नामुमकिन कुछ भी नहीं। हम आपको आज फुल टाइम जॉब के साथ UPSC क्रैक कर अफसर बनने वाले तेलंगाना के अनुदीप दुरीशेट्टी की कहानी बताएंगे। इन्होंने आईएएस बनने के लिए यूपीएससी की परीक्षा कई बार दी। उनका सफर साल 2012 से शुरू हुआ और 2017 में उन्हें सफलता मिली। खास बात यह रही कि अनुदीप को दूसरे प्रयास में सफलता मिली, लेकिन रैंक के मुताबिक उन्हें आईआरएस सेवा मिल गई। हालांकि वे इससे संतुष्ट नहीं हुए और लगातार अपनी कोशिश करते रहे। आपको जानकर हैरानी होगी कि 2017 तक उन्होंने लगातार प्रयास किया और सफलता हासिल कर आईएएस बनने का सपना पूरा किया।
 

Asianet News Hindi | Published : Mar 24, 2021 7:12 AM IST
16
UPSC Success Tips: फुल टाइम जॉब के साथ भी कर सकते हैं UPSC क्रैक, इस IAS से जानें परफेक्ट स्टडी स्ट्रेटजी

इंटरमीडिएट के बाद चुना इंजीनियरिंग का रास्ता

 

पढ़ाई में बहुत होशियार अनुदीप ने इंटरमीडिएट के बाद इंजीनियरिंग का रास्ता चुना। उन्होंने राजस्थान से इलेक्ट्रॉनिक्स और इंस्ट्रूमेंटेशन में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की। उनकी डिग्री साल 2011 में खत्म हुई और उसी के बाद उन्होंने यूपीएससी की तैयारी शुरू कर दी। 

26

उन्होंने यूपीएससी की पहली बार परीक्षा 2012 में दी जिसमें उन्हें सफलता नहीं मिली। दूसरे प्रयास में उनका चयन हो गया लेकिन आईआरएस सर्विस दी गई। वैसे में उन्होंने आईएएस अफसर बनने तक कोशिश जारी रखने का फैसला किया।

36

IAS बनने में लगा लंबा समय

 

दूसरे प्रयास में अनुदीप का चयन आईआरएस सेवा के लिए हो गया। इसके बाद उन्होंने आईएएस अफसर बनने के लिए अपने प्रयासों को जारी रखा। आखिरकार उन्हें साल 2017 की परीक्षा में सफलता मिली और उनका आईएएस बनने का सपना पूरा हो गया।

46

अनुदीप ने अपनी नौकरी के साथ तैयारी की। उन्होंने टाइम मैनेजमेंट पर काफी फोकस किया और उसकी बदौलत अपनी तैयारी कर पाए. यही उनकी सफलता का कारण बना।

56

दूसरे कैंडिडेट्स को अनुदीप की सलाह

 

अनुदीप का मानना है कि UPSC की तैयारी आप अपनी फुल टाइम जॉब के साथ भी शुरू कर सकते हैं। इसके लिए आपको अपना शेड्यूल बनाना होगा और ईमानदारी के साथ मेहनत करनी होगी। ऐसे में जो लोग यह सोचते हैं कि फुल टाइम जॉब के साथ इस परीक्षा को पास नहीं किया जा सकता, वह गलत सोचते हैं। 

66

टाइम मैनेजमेंट करके आप अपनी जॉब के साथ ज्यादा से ज्यादा समय तैयारी को दे सकते हैं और इससे आप सफल भी हो सकते हैं। वह कहते हैं कि सबसे पहले अपना सिलेबस और उसके अनुसार स्टडी मैटेरियल इकट्ठा करें। फिर टाइम टेबल बनाकर पढ़ाई में लग जाएं। आपको दूसरों से ज्यादा मेहनत करनी होगी क्योंकि आपको अपना एक-एक मिनट इस्तेमाल करना पड़ेगा। साथ ही स्मार्ट स्टडी पर ज्यादा फोकस रखना होगा।

 

ईमानदारी से लगातार मेहनत करने पर आपको सफलता जरूर मिलेगी। 

 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos