करियर डेस्क. UPSC Success Tips: हाल में यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2020 की मुख्य परीक्षा के रिजल्ट घोषित हो गए हैं। इसमें बहुत से कैंडिडेट्स को सफलता मिली है। इस साल 2021 की प्रीलिम्स परीक्षा जून में होनी है। इसके लिए अब दो महीने बाकी रह गए हैं। पर अगर वर्किंग हैं और UPSC की तैयारी करना चाहते हैं तो वाकई ये थोड़ा मुश्किल फैसला तो है। पर नामुमकिन कुछ भी नहीं। हम आपको आज फुल टाइम जॉब के साथ UPSC क्रैक कर अफसर बनने वाले तेलंगाना के अनुदीप दुरीशेट्टी की कहानी बताएंगे। इन्होंने आईएएस बनने के लिए यूपीएससी की परीक्षा कई बार दी। उनका सफर साल 2012 से शुरू हुआ और 2017 में उन्हें सफलता मिली। खास बात यह रही कि अनुदीप को दूसरे प्रयास में सफलता मिली, लेकिन रैंक के मुताबिक उन्हें आईआरएस सेवा मिल गई। हालांकि वे इससे संतुष्ट नहीं हुए और लगातार अपनी कोशिश करते रहे। आपको जानकर हैरानी होगी कि 2017 तक उन्होंने लगातार प्रयास किया और सफलता हासिल कर आईएएस बनने का सपना पूरा किया।