ऐसे की UPSC Prelims और Mains की तैयारी
ऋचा कहती हैं की प्रीलिम्स के लिए उन्होंने NCERT और कुछ चुनिंदा खास किताबों को आधार बनाया। वह कहती हैं की "संसाधन को सीमित बनाना होगा, अन्यथा हम पढ़ते रह जाएंगे। मैंने पॉलिटी के लिए सिर्फ लक्ष्मीकांत को आधार बनाया, जो मेरे खयाल से पर्याप्त है।
प्रारंभिक परीक्षा में तथ्यों की बजाय कॉन्सेप्ट पर जोर दिया जाता है। अगर कॉन्सेप्ट स्पष्ट है, तो उत्तर आसानी से दिए जा सकते हैं। सीसैट का पेपर बेशक क्वालिफाइंग है, पर इसे हल्के में नहीं लेना चाहिए। हालांकि इससे डरने की जरूरत नहीं है। पीटी से 90 दिन पहले से मैंने सीसैट की नियमित तैयारी की। कॉम्पिहेंशन यानी परिच्छेद को समझना और उन पर आधारित सवालों के जवाब देना बहुत मुश्किल नहीं है।"