करियर डेस्क. UPSC Success Tips: यूपीएससी सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2021 (UPSC Prelims 2021) इस साल जून में होनी है। इसके लिए कैंडिडेट्स तैयारी में जुटे होंगे ही। आपको इन दो महीनों में आपको परफेक्ट स्ट्रेटजी के साथ तैयारी करनी है। आप चाहे तो UPSC टॉपर्स के टिप्स भी फॉलो कर सकते हैं। इसके लिए हम साल 2019 के UPSC टॉपर प्रदीप सिंह मलिक की सफलता के मूल मंत्र लेकर हाजिर हैं। हरियाणा के सोनीपत जिले के रहने वाले प्रदीप अपने करियर में हमेशा एक उज्ज्वल छात्र रहे हैं। UPSC की परीक्षा में उन्होंने टॉप कर इतिहास में अपना नाम अर्जित किया। प्रदीप ने अपनी नौकरी के साथ साथ ही UPSC की तैयारी की। चौथे अटेम्प में वो IAS बने। प्रदीप ने मेहनत के साथ-साथ सही रणनीति, दृढ मानसिक संतुलन और अपने लक्ष्य के प्रति निष्ठा बनाए रख कर पूरा किया। वो UPSC की तैयारी कर रहे कैंडिडेट्स को इनन 5 ख़ास बातों का ध्यान रखने की सलाह देते हैं-