करियर डेस्क. Success Story Of IAS Topper Nav Jeevan Pawar: दोस्तों, आपने यूं तो बहुत से अफसरों की संघर्ष की कहानियां सुनी होंगी। लेकिन आज आपको एक ऐसे IAS की कहानी सुना रहे हैं जिन्होंने ICU में UPSC की पढ़ाई की। साल 2018 में यूपीएससी परीक्षा पास कर IAS अफसर बनने वाले नवजीवन पवार हिम्मत और हौसलों की मिसाल हैं। उन्होंने इस सफर में आने वाली कठिनाइयों का डटकर सामना किया और आखिरकार सफलता प्राप्त की। उनकी कहानी लाखों लोगों के लिए प्रेरणादायक है। आपको जानकर हैरानी होगी कि नवजीवन ने अफसर बनने के अपने सपने को बीमारी और अस्पताल के बिस्तर तक पर जिंदा रखा। वो आईसीयू में ही पढ़ाई करते रहे थे। IAS सक्सेज स्टोरी में आइए जानते हैं उनकी सफलता की कहानी-