4. रट्टा ना मारें, बल्कि समझ के पढ़ाई करें
अक्सर छात्रों का स्वभाव होता है कि उन्होंने जब कोई टॉपिक समझ नहीं आती है तो उसे रट जाते हैं। रटा हुआ ज्ञान ज्यादा देर टिकता नहीं है, परीक्षा से ठीक पहले भूल जाते हैं। बोर्ड परीक्षा में 99.8 % रिजल्ट हासिल करने वाली स्टेप बाई स्टेप स्कूल, नोएडा की स्टूडेंट मेघना श्रीवास्तव कहती हैं कि वो ज्यादातर प्रश्नों को बेसिक से समझने की कोशिश करती थी। रटने से स्ट्रेस बढ़ता है और तैयार अधूरी रह जाती है।