“UPSC की तैयारी के लिए ज़रूरी है परफेक्ट स्ट्रेटजी”
प्रत्युष कहते हैं की जब आप यूपीएससी परीक्षा देनी की ठाल लें तो सही रणनीति बनाने में समय दें। प्रत्युष सलाह देते हैं कि गूगल पर कम से दस टॉपर्स ब्लॉग देखें और समझें की UPSC की तैयारी में कितना समय निवेश करना होगा और क्या आप इसके लिए तैयार हैं। ब्लॉग पढ़ कर जानें की टॉपर्स ने तैयारी के लिए क्या रणनीति फॉलो की थी और सब जान कर ही अपनी क्षमता के अनुसार सोच समझ कर पढ़ने का टाइम टेबल तैयार करें।