Published : Mar 31, 2021, 07:18 PM ISTUpdated : Mar 31, 2021, 07:19 PM IST
करियर डेस्क. CBSE Board Exam 2021 Tips: सीबीएसई बोर्ड परीक्षाएं (CBSE Board Exam 2021) इस साल मई में आयोजित होनी हैं। क्लास 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के तारीखों की घोषणा कर दी है। Covid-19 की वजह से परीक्षा में थोड़ी देरी हुई है। इस वजह से छात्रों एग्जाम और पढ़ाई को लेकर चिंता में हैं लेकिन तैयारी को अच्छे से तैयारी करनी है। बोर्ड (CBSE) ने इससे पहले परीक्षा के सिलेबस (CBSE Board Exam 2021 Syllabus) को भी कम कर दिया था। आइए हम आपको कुछ टिप्स बताते हैं, जिससे आप बोर्ड परीक्षा में 100 फीसदी तक अंक हासिल कर सकते हैं-
जितना महत्वपूर्ण है पढ़ाई उतना ही महत्वपू्र्ण है जो पढ़ा उसे दोहराना। रिविजन करने से आप जो पढ़ते हैं उसे आप याद भी रख पाते हैं। इतना ही नहीं इससे आपका आत्मविश्वास भी बढ़ता है।
28
कठिन विषयों पर दें ज्यादा ध्यान
जिस टॉपिक्स को समझने में आपको कठिनाई हो रही है, उसपर थोड़ा ज्यादा ध्यान दें। इससे आप अन्य चीजों को और भी सरलता से समझ पाएंगे।
38
अपने नोट्स और सिलेबस को पढ़ें
आज के डिजिटल समय में आपके पास हजार ऑप्शन होता है ऐसे में टाइम वेस्ट करने से बेहतर है अपने नोट्स और सिलेबस के अनुसार ही पढ़ें।
48
MCQs पर दें खास ध्यान दें
किसी भी परीक्षा में MCQs बेहद महत्वपूर्ण होता है। इसे सबसे पहले हल करना चाहिए।
58
पिछले साल के प्रश्नों का करें अभ्यास
पिछले वर्ष के प्रश्न- पत्र से आपको परीक्षा का पैटर्न समझ में आएगा तथा आप समझ पाएंगे कि पेपर का क्या पैटर्न है।
68
प्रश्नों के सटीक जबाव दें
किसी भी परीक्षा में केवल प्रश्नों को हल करना ही जरूरी नहीं है। उत्तर लिखने का तरीका भी अत्यधिक महत्वपूर्ण होता है। सबसे सरल एवं स्पष्ट तरीके से ही प्रश्नों का उत्तर दें।
78
प्रश्नों की व्याख्या और विश्लेषण
किसी भी प्रश्न का उत्तर लिखने से पहले उस प्रश्न को पढ़े और यह समझने की कोशिश करें कि प्रश्न में पूछा क्या जा रहा है।
88
तनाव करें कम
तनाव में रहकर कोई भी काम सही तरीके से नहीं किया जा सकता है। इसलिए तनाव से दूर रहें, परीक्षा से घबराए नहीं और खुद पर विश्वास करें. आपने जो पढ़ा है उस पर भरोसा करें। कभी भी इस उम्मीद पर ना बैठे कि परीक्षा से दो दिन पहले आपकी तैयारी पूरी हो जाएगी।
Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi