Success Story: जिस लड़के की अंग्रेजी का लोग उड़ाते थे मजाक, वो पहली बार में UPSC क्रैक करके बना IAS अफसर

करियर डेस्क. Success Story: यूपीएससी की सिविल सेवा प्रीलिम्स परीक्षा (UPSC Prelims Exam 2021) इस साल 27 जून को होनी है। इसके लिए कैंडिडेट्स तैयारी में जुटे हैं। यहां हम आपको सिविल सेवा परीक्षा में सफल होने कुछ मोटिविेशनल कहानियां सुना रहे हैं। टॉपर्स से इंस्पायर होकर आप अपनी जर्नी में खुद को मोटिवेट रख सकते हैं। इसी तरह इन टॉपर्स के टिप्स भी आपके काम आएंगे। आज हम आपको यूपीएससी परीक्षा कब पास करके पहले ही प्रयास में आईएएस अफसर बनने वाले हिमांशु नागपाल (IAS Topper Himanshu Nagpal) की कहानी बताएंगे, जिनका कभी लोग अंग्रेजी कमजोर होने के कारण मजाक बनाते थे। हिमांशु की इंटरमीडिएट तक की पढ़ाई हिंदी मीडियम से हुई थी और ऐसे में उनका अंग्रेजी पर ज्यादा फोकस नहीं रहा था। हालांकि इन सब को दरकिनार कर उन्होंने जीरो से पढ़ाई शुरू कर यूपीएससी (UPSC) में सफलता प्राप्त कर ली। उनकी कहानी ऐसे लोगों के लिए प्रेरणादायक है जिन्हें लगता है कि वह यूपीएससी की परीक्षा को पास नहीं कर पाएंगे।
 

Asianet News Hindi | Published : Mar 31, 2021 7:49 AM IST / Updated: Mar 31 2021, 01:24 PM IST
15
Success Story: जिस लड़के की अंग्रेजी का लोग उड़ाते थे मजाक, वो पहली बार में UPSC क्रैक करके बना IAS अफसर

पिता के एक्सीडेंट से हिल गई दुनिया 

 

इंटरमीडिएट के बाद हिमांशु पढ़ाई के लिए बाहर गए और उनके पिता भी उनके साथ गए थे। कॉलेज में टॉपर के नाम का एक बोर्ड लगा हुआ था जिसको देखकर उनके पिता ने कहा मैं तुम्हारा नाम यहां देखना चाहता हूं। वहां से वापस लौटते वक्त उनके पिता का एक्सीडेंट हो गया और इससे उनकी दुनिया हिल गई।

25

पिता की मौत के बाद हिमांशु ने ठान लिया था कि वह यूपीएससी की परीक्षा को हर हालत में पास करके दिखाएंगे। हालांकि इसके बाद उनके भाई की भी मौत हो गई और इससे उनकी जिंदगी काफी संघर्षपूर्ण बन गई। ऐसे में हिमांशु ने जैसे तैसे परिवार को संभाला और यूपीएससी की तैयारी जारी रखी और एग्जाम दिया। उन्होंने ये पूरी तैयारी बिना कोचिंग के ही पूरी की। 

 

35

ऐसा रहा UPSC का सफर

 

हिमांशु के पिता और भाई की मौत के बाद उनकी जिंदगी काफी मुश्किल हो गई लेकिन उन्होंने ठान लिया था कि वे यूपीएससी की परीक्षा को हर हाल में पास करके ही मानेंगे। ऐसे में उन्होंने एक अच्छी रणनीति बनाकर तैयारी शुरू कर दी। हिमांशु ने तैयारी में बेसिक गलतियां नहीं की और UPSC की तैयारी में अपना बेस्ट दिया।

45

कड़ी मेहनत और अच्छी रणनीति की बदौलत उन्हें पहले ही प्रयास में सफलता मिल गई और उनका आईएएस अफसर (IAS Officer) बनने का सपना पूरा हो गया। इस तरह उनका सफर काफी संघर्षपूर्ण रहा। 
 

55

दूसरे कैंडिडेट्स को हिमांशु की सलाह

 

यूपीएससी की तैयारी करने वाले कैंडिडेट्स को हिमांशु लगातार मेहनत करने की सलाह देते हैं। उनका मानना है कि आपका बैकग्राउंड किसी भी तरह का हो लेकिन अगर आप यहां जीरो से शुरुआत करके सही दिशा में प्रयास करेंगे तो आपको सफलता जरूर मिलेगी। उनके मुताबिक चाहे आप कम पढ़ाई करें लेकिन लगातार करें। वे कहते हैं कि जिंदगी में तमाम परेशानियां आती हैं लेकिन आपको अपने लक्ष्य पर फोकस करना है और यही आपकी सफलता का कारण बनता है।
 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos