करियर डेस्क. Judicial Interview Questions: सिविल जज इंटरव्यू (Civil Judge Interview) उतना ही कठिन है जितना कि यूपीएससी क्लियर करके कोई जिसके IAS, IPS बन पाता है। जबकि देखा जाए तो जज बनना लोहे के चने चबाने जैसा है। जज बनने किसी भी कैंडिडेट को कठिन तैयारी करनी पड़ती है। यूपीएससी की परीक्षा की तरह जज बनने के लिए प्री, मेंस और इंटरव्यू को क्लियर करना होता है। उम्मीदवारों न्यायिक सेवा सिविल जज (जूनियर डिविजन) परीक्षा (PCS J ) पास करते हैं। इसके बाद इंटरव्यू होता है। सिविल जज इंटरव्यू के सवाल (Civil Judge Interview Questions) काफी टफ होते हैं। कैंडिडेट से भारतीय कानून (Indian Constitution Knowledge) की समझ, तर्कशक्ति और नजरिए के साथ हॉबी तक से जुड़े सवाल पूछते हैं।