परीक्षा में किस तरह के सवाल पूछे जाएंगे?
सीयूईटी की परीक्षा को तीन अलग-अलग सेक्शन में डिवाइड किया गया है। पहला सेक्शन भाषा, दूसरा सेक्शन डोमेन यानी स्पेसिफिक और तीसरा सेक्शन- जनरल एबिलिटी टेस्ट है। सेक्शन 1- में छात्र ने जो भाषा चुनी है, उससे संबंधित होगी। जिसमें व्याकरण से संबंधित सवाल होंगे। सेक्शन-2 में आपने जिस भी सब्जेक्ट को चुना है, उससे संबंधित सवाल होंगे। छात्रों को ज्यादा से ज्यादा NCERT के बुक्स से तैयारी करनी चाहिए। वहीं, सेक्शन-3 में जनरल एबिलिटी टेस्ट अभ्यर्थी की सामान्य योग्यता का मापदंड है। इसमें चार तरह के सवाल होंगे, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड, रीजनिंग, जनरल अवेयरनेस औरकरंट अफेयर्स।