करियर डेस्क : शुक्रवार यानी 15 जुलाई से सीयूईटी (CUET UG 2022) एग्जाम शुरू हो रहे हैं। यह परीक्षाएं 20 अगस्त, 2022 तक चलेंगी। पहली बार होने जा रहे कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट में 14 लाख से ज्यादा कैंडिडेट्स अपीयर हो रहे हैं। दो फेज में होने वाली इस परीक्षा को लेकर स्टूडेंट्स में काफी कन्यूजन, कई तो नर्वस भी दिखाई दे रहे हैं। तरह-तरह के सवाल पूछे जा रहे हैं। कई ऐसे सवाल हैं, जिनका जवाब कैंडिडेट्स ढूंढ नहीं पा रहे हैं। सीयूईटी परीक्षा से जुड़े हर सवालों के जवाब यहां पढ़िए...