Sarkari Naukri 2022: NHAI, AAI, Railway, HPCL, ITBP में निकली बंपर वैकेंसी, जानिए डिटेल्स

Published : Jul 11, 2022, 02:44 PM IST

करियर डेस्क : सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri 2022) की है तलाश कर रहे हैं तो आपके पास शानदार मौका है। देशभर के कई सरकारी विभागों में बंपर वैकेंसी निकाली गई हैं। रेलवे से लेकर शिक्षा विभाग तक भर्तियां निकाली गई हैं। जिसके लिए 10वीं, 12वीं पास से लेकर ग्रेजुएशन कर चुके स्टूडेंट्स आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत हो गई है। उम्मीदवार आखिरी तारीख से पहले एप्लीकेशन फॉर्म भर दें। जानिए इन पदों पर भर्ती के लिए योग्यता, लास्ट डेट और सभी जरूरी डिटेल्स...

PREV
16
Sarkari Naukri 2022: NHAI, AAI, Railway, HPCL, ITBP में निकली बंपर वैकेंसी, जानिए डिटेल्स

AAI Recruitment 2022
भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (AAI) ने 400 जूनियर एग्जीक्यूटिव (एयर ट्रैफिक कंट्रोल) के पदों पर भर्ती निकाली है। अगर आप ग्रेजुएट हैं तो 14 जुलाई, 2022 तक ऑफिशियल वेबसाइट aai.aero पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार की उम्र अधिकतम 27 साल होनी चाहिए। उम्मीदवार के पास फिजिक्स-मैथ्य के साथ बीएससी की डिग्री होनी चाहिए। या फिर इंजीनियरिंग में किसी भी सब्जेक्ट से ग्रेजुएशन डिग्री। किसी भी सेमेस्टर में फिजिक्स और मैथ्य सब्जेक्ट होना चाहिए। कैंडिडेट्स के पास 12वीं में अंग्रेजी विषय होनी चाहिए।

26

Railway Recruitment 2022
रेल मंत्रालय के अधीन इंटीग्रल कोच फैक्ट्री, ICF चेन्नई ने अप्रेंटिस पदों पर भर्ती निकाली है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट pb.icf.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की आखिरी तारीख 26 जुलाई, 2022 है। नोटिफिकेशन के मुताबिक कुल 876 पद भरे जाएंगे। उम्मीदवार को मैथ्स-साइंस के साथ 10वीं पास होना चाहिए। उनके पास नेशनल ट्रेड सर्टिफिकेट होना चाहिए। उनकी उम्र 15 से 24 साल के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में इसमें नियमानुसार छूट दी जाएगी।

36

HPCL Recruitment 2022
हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (HPCL) में सरकारी नौकरी करने का मौका है। 303 पदों पर भर्तियां निकाली गई हैं। इसमें 103 पद मैकेनिकल इंजीनियर, 42 इलेक्ट्रिकल, 25 सिविल, 89 एचआर ऑफिसर और 5 ऑफिसर पद के लिए है। उम्मीदवार की उम्र 25 से 25 साल के बीच होनी चाहिए। 22 जुलाई, 2022 से पहले कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट hindustanpetroleum.com पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग योग्यता मांगी गई है। कंप्यूटर आधारित परीक्षा, ग्रुप टास्क और पर्सनल इंटरव्यू के आधार पर सेलेक्शन होगा।

46

NHAI Recruitment 2022
भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने डिप्टी मैनेजर (टेक्निकल)) पदों पर भर्तियां निकाली हैं। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 50 पद भरे जाएंगे। इनमें 28 पद जनरल, 20 ओबीसी और एक-एक एससी और एसटी के लिए है। इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या किसी अन्य उच्च शिक्षा संस्थान से सिविल इंजीनियरिंग में ग्रेजुएट होना चाहिए। इसके अलावा उम्मीदवार संघ लोक सेवा आयोग के इंजीनियरिंग सर्विसेज एग्जाम 2021 में सम्मिलित हुआ होना चाहिए। आवेदन की आखिरी तारीख 13 जुलाई, 2022 है। उम्मीदवार आधिकारिक साइट nhai.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। कैंडिडेट की उम्र अधिकतम 30 साल होनी चाहिए।

56

Rajasthan PTI Bharti 2022
राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने माध्यमिक शिक्षा विभाग में सीनियर PTI टीचर के लिए कुल 461 वैकेंसी निकाली है। 15 जुलाई, 2022 से ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। आवेदन की आखिरी तारीख 13 अगस्त, 2022 है। उम्मीदवार की उम्र एक जनवरी, 2023 तक 18 से 40 साल के बीच होनी चाहिए। एग्जाम के जरिए सिलेक्शन होगा। परीक्षा में ऑब्जेक्टिव टाइप के प्रश्न आएंगे। आवेदन के लिए उम्मीदवार को ऑनलाइन पोर्टल https://rpsc.rajasthan.gov.in पर जाना होगा। अप्लाई लिंक को क्लिक कर लॉग-इन करना होगा और मांगी गई जानकारी भरना होगा।

66

ITBP SI Recruitment 2022
भारत तिब्बत सीमा पुलिस में सब इंस्पेक्टर (ITBP SI Recruitment 2022) पदों पर भर्ती निकाली गई हैं। कुल 37 पदों पर भर्ती की जाएगी। उम्मीदवार 14 अगस्त से पहले तक आधिकारिक वेबसाइट recruitment.itbpolice.nic.in पर आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार  की उम्र 20 से 25 साल तक होनी चाहिए। लिखित परीक्षा और फिजिकल टेस्ट के आधार पर चयन होगा। 10वीं पास छात्र, जो सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा हैं, इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें
IB में सरकारी ऑफिसर से लेकर हलवाई तक की वैकेंसी, जानें योग्यता से लेकर आवेदन की आखिरी तारीख तक सारी जानकारी

UP Assistant Professor Recruitment 2022: असिस्टेंट प्रोफेसर बन यूपी में पाएं सरकारी नौकरी, निकली बंपर वैकेंसी

Recommended Stories