करियर डेस्क : हरियाणा (Haryana) के रोहतक (Rohtak) की अंकिता चौधरी (Ankita Chaudhary) की चर्चा देश की सबसे खूबसूरत IAS अफसरों में होती है। वह किसी मॉडल के कम नहीं लगती। उनकी सफलता की कहानी कई लोगों को प्रेरणा देती है। एक छोटे कस्बे से निकलकर उन्होंने देश की सबसे कठिन परीक्षा UPSC पास की और दूसरे अटेम्प्ट में ही 14वीं रैंक हासिल की। एक समय ऐसा था, जब अंकिता चौधरी मां की मौत के बाद टूट गई थी लेकिन फिर उनके पिता ने बेटी का हाथ थामा और हौसला दिया। जिसका रिजल्ट आज उनकी सफलता है, जो देश की लड़कियों के लिए एक मिसाल है। पढ़िए अंकिता चौधरी की अफसर बनने की दिलचस्प स्टोरी...