मां की मौत ने तोड़ दिया, पिता हौसला बने
अंकिता की तैयारी चल रही थी, इसी बीच एक दिन उनके लिए बुरी खबर आई। उन्हें पता चला कि सड़क हादसे में उनकी मां की मौत हो गई है तो वे खुद को संभाल ही नहीं पाईं। ऐसा लगा सपने ही बिख गए लेकिन इस दौरान उनके पिता उनका हौसला बने और बेटी तैयारी करने की प्रेरणा दी।