UPSC (संघ लोक सेवा आयोग)
UPSC का एग्जाम देशभर में सबसे टफ एग्जाम माना जाता है। इस एग्जाम के तीन स्टेप्स होते हैं। यह एग्जाम IAS या IPS बनने के लिए होता है। इसके साथ ही UPSC के एग्जाम क्वालिफाई करने वालों को अलग-अलग विभाग में बड़े पदों पर नियुक्ति मिलती है। इस एग्जाम को देने के लिए कैंडिडेट्स का ग्रेजुएट होना जरूरी होता है।