Competition Exam: कौन सी नौकरी के लिए कौन से एग्जाम को करना पड़ता है पास, जानें डिटेल्स

Published : Nov 20, 2021, 12:02 PM IST

करियर डेस्क. देशभर में लाखों छात्र कम्पटीशन एग्जाम (competition exam) की तैयारी करते हैं। इनमें से कुछ को सफलता मिलती है तो कुछ के हाथ निराशा लगती है। कई कैंडिडेट्स ऐसे होते हैं जो एक साथ कई एग्जाम की तैयारी करते हैं। गवर्नमेंट जॉब (government job) या कम्पटीशन एग्जाम की तैयारी करने वाले कैंडिडेट्स कई तरह के कम्पटीशन एग्जाम देते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि किस टेस्ट के लिए कौन सा एग्जाम होता है। आइए हम आपको कुछ ऐसी सरकारी जॉब के टेस्ट के बारे में ही बता रहे हैं। 

PREV
15
Competition Exam: कौन सी नौकरी के लिए कौन से एग्जाम को करना पड़ता है पास, जानें डिटेल्स

नीट (NEET)- (राष्ट्रीय पात्रता व प्रवेश परीक्षा)
देशभर में इस टेस्ट का आयोजन किया जाता है। जो कैंडिडेट्स डॉक्टर बनने का सपना देखते हैं उन्हें यह टेस्ट पास करना बहुत जरूरी होता है। इस टेस्ट को देने के लिए 12वीं पास होना अनिवार्य होता है। 

25

UPSC (संघ लोक सेवा आयोग)
UPSC का एग्जाम देशभर में सबसे टफ एग्जाम माना जाता है। इस एग्जाम के तीन स्टेप्स होते हैं। यह एग्जाम IAS या IPS बनने के लिए होता है। इसके साथ ही UPSC के एग्जाम क्वालिफाई करने वालों को अलग-अलग विभाग में बड़े पदों पर नियुक्ति मिलती है। इस एग्जाम को देने के लिए कैंडिडेट्स का ग्रेजुएट होना जरूरी होता है। 

35

SSC (कर्मचारी चयन आयोग)
यह भारत सरकार के अंतर्गत एक संस्था है जो विभिन्न विभागों में नियुक्ति के लिए परीक्षा आयोजित करती है। अगर आपको इनकम टैक्स ऑफिसर बनना है तो SSC CGL एग्जाम क्लियर करना होगा। 

45

RRB- (रेलवे भर्ती बोर्ड) 
यह भारत सरकार के अंतर्गत एक संस्था है जो रेलवे के विभिने पोस्टों के लिए एग्जाम आयोजित करता है। इसके माध्यम से रेलवे के कई बड़े पोस्टों के लिए नियक्ति होती है। 

Recommended Stories