किस देश में शादी के लिए हो गई है लड़कों की कमी? IAS इंटरव्यू में कुंवारी लड़की से पूछे गए GK के कठिन सवाल

करियर डेस्क: यूपीएएससी की सिविल सेवा परीक्षा (UPSC Civil Services Exam) देश की सबसे प्रतिष्ठित और मुश्किल परीक्षा है इसके लिखित और इंटरव्यू परीक्षा पास करने में लोगों को कई साल लग जाते हैं। कई अटेम्प्ट में लोग यूपीएससी क्लियर कर पाते हैं। इसे पास करने वाले कैंडिडेट को परीक्षा के अलावा यूपीएससी का इंटरव्यू क्लियर करना होता है। यूपीएससी पर्सनैलिटी टेस्ट (UPSC Personality Test) को पास करके ही कोई भी स्टूटेंड या कैंडिडेट आईएएस अफसर (IAS Officer) बन पाता है। कई कैंडिडेट इंटरव्यू में सही जवाब न दे पाने के कारण फेल हो जाते हैं। आईएएस इंटरव्यू में पर्सनैलिटी परखने और तर्कशक्ति देखने के लिए पहेली जैसे घुमावदार सवाल पूछे जाते हैं। ऐसे अजब-गजब सवालों के जवाब भी टेढे-मेढे होते हैं। आज हम आपको IAS इंटरव्यू के मजेदार सवाल बता रहे हैं।

Asianet News Hindi | Published : Jan 21, 2021 5:51 AM IST
19
किस देश में शादी के लिए हो गई है लड़कों की कमी? IAS इंटरव्यू में कुंवारी लड़की से पूछे गए GK के कठिन सवाल

जवाब: WV733N इसको उल्टा करके देखें तो ये नाम है NEELAM

29

जवाब: यह है दुनिया के खास 12 धर्म दुनिया में धर्मों की संख्या यूं तो लगभग 300 से ज्यादा होगी, लेकिन व्यापक रूप से पांच धर्म ही प्रचलित हैं हिन्दू, जैन, बौद्ध, ईसाई, इस्लाम और सिख।
 

39

जवाब: हवाई जहाज को ठंडा रखने के लिए उसको सफेद रंग से पोता जाता है धूप में वो हीट नहीं करेगा, गर्मी में बाकी रंग की तुलना में सफेद गर्म हवा को प्लेन को दूर रखेगा।

49

जवाब: नाक

59

जवाब: सर, मेरे शहर में बाहुबलियों को लोग डर के मारे पूजते हैं इन लोगों का डर लोगों के मन से निकलना होगा। इन लोगों का विरोध कर उनका वर्चस्व खत्म करना होगा। उसी एरिया की पुलिस जब पब्लिक के बीच इन गुंडों की पिटाई करेगी तो पब्लिक के मन से इनका डर कम हो जाएगा। ऐसे मैं सुरक्षा व्यवस्था और सुसाशन को बनाए रखने की कोशिश करूंगा।

69

जवाब: भागलपुर कतरनी एक फेमस चावल है। भागलपुर का क्षेत्र कतरनी धान के उत्पादन के लिए प्रसिद्ध है। कतरनी छोटे दाना खुशबूदार धान है। जो बासमती से अलग स्वाद के लिए जाना जाता है, कतरनी 100 वर्ष से पुराना धान है, जो पूर्वी बिहार खासकर भागलपुर-बांका में अधिक उपज होती थी। यह कम उर्वरा वाली मिट्टी में अधिक होता है।

79

जवाब: सल्फर

89

जवाब: इस देश का नाम सीलैंड है और यह इंग्लैंड के सफोल समुद्र तट से लगभग 10-12 किमी की दूरी पर स्थित है। इस देश का पूरा क्षेत्रफल एक टेनिस कोर्ट के बराबर है और जनसंख्या सिर्फ 27 लोगों की।

99

जवाब: ब्राजील की पहाड़ियों में स्थित नोएवा दो कॉर्डेरियो कस्बे में लड़कियां कुंवारी हैं वहां लड़कों की स्ख्या काफी कम है।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos