कौन सा रूम है जिसमें न खिड़की है न दरवाजा? IAS इंटरव्यू के पेचीदा सवाल सुन उड़ जाएंगे होश सोचते रहेंगे जवाब

करियर डेस्क. IAS Interview Questions: दोस्तों देश की सबसे प्रतिष्ठित सिविल सेवा परीक्षा (Civil Services Exam) का अंतिम कैंडिडेट का पर्सनैलिटी टेस्ट होता है। इसे आईएएस इंटरव्यू भी कहते हैं। इंटरव्यू में उम्मीदवारों को IAS सहित अन्य सेवाओं में विभिन्न पदों के लिए चुना जाता है। UPSC Prelims Exam और UPSC Main Exam परीक्षा के बाद IAS साक्षात्कार की बारी आती है। जब कैंडिडेट्स की सोच, नजरिया और योग्यता जांचने के लिए इंटरव्यू लिया जाता है। ये काफी टफ होता है क्योंकि यहां किताबी सवाल नहीं बल्कि आपकी तर्कशक्ति और समझदारी परखी जाती है। ऐसे में यूपीएससी परीक्षा पास (UPSC Crack) करने के बाद IAS साक्षात्कार (IAS Interview) के लिए भी उम्मीदवार को कड़ी मेहनत करनी चाहिए। इसलिए हम आपको कुछ रोचक आईएएस साक्षात्कार सवाल (IAS Interview Tricky Questions) बता रहे हैं।

Asianet News Hindi | Published : Dec 13, 2020 7:17 AM IST

111
कौन सा रूम है जिसमें न खिड़की है न दरवाजा? IAS इंटरव्यू के पेचीदा सवाल सुन उड़ जाएंगे होश सोचते रहेंगे जवाब

जवाब: पृथ्वी के झुकाव के कारण आर्कटिक सर्कल के स्थानों में ऐसा संभव है। जैसे आलास्का, उत्तरी नार्वे और आइसलैंड में यहां दिन रात एक-साथ दिखाए देते हैं इसका वीडियो यूट्यूब पर मौजूद है। 

211

जवाब. नए कानून के मुताबिक नाबालिग अपराधियों की उम्र 18 साल के घटाकर 16 कर दी गई है। धारा 82 के अनुसार 7 साल से कम और 83 के अनुसार 12 साल से कम आयु के बच्चे द्वारा किया गया कोई भी कृत्य अपराध नहीं है। अगर कोई नाबालिग अपराध करता है तो उसे कम से कम 3 साल और अधिकतम 7 साल कैद का प्रावधान है। 

311

जवाब: POLICE Publice Officer For Legel Investigation And Criminal Emergency. 

411

जवाब. हम अपने तराजू में 3-3 सिक्के रखेंगे, और बाकी के तीन सिक्के हाथ में बचाकर रखेंगे। अगर दोनों पलड़ों में किसी एक में भारी सिक्का हुआ तो पलड़ा झुकने के कारण पहले तौलने में ही मालूम पड़ जाएगा। अगर पलड़े बराबर होते हैं तो मतलब जो बचे सिक्के हैं उनमें से कोई भारी सिक्का है ऐसे में दूसरे तौल में 1-1 सिक्का रखेंगे इसमें मालूम पड़ जाएगा।

 

अगर दूसरी बार तौलने में भी पलड़े बराबर आते हैं तो हाथ में बचा एक सिक्का ही भारी है। ऐसे में हम भारी सिक्के के मात्र दो बार तौलकर पता लगा सकते हैं। 
 

511

जवाब. बिल्ली।

611

जवाब. आइब्रो

711

जवाब. ताला

811

जवाब. हवा में 78 % नाइट्रोजन और 21 % ऑक्सीजन होती है। नाइट्रोजन गैस वस्तुओं को तेजी से जलने से बचाती हैं। बिना नाइट्रोजन के पेड़ पौधें नष्ट हो जाएंगे और मनुष्य का भी जिंदा रहना नामुमकिन ही होगा। 

911

जवाब. सवाल सुनकर लोग झट से बाथरूम कह देते हैं लेकिन इसका सही जवाब है-  मशरूम। 

1011

जवाब. लगातार घर्षण होने के कारण। 

1111

जवाब. ROYGBIV यानि Red, Orange, Yellow, Green, Blue, Indigo, Violet.

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos