करियर डेस्क: IAS इंटरव्यू प्रतिष्ठित सिविल सेवा परीक्षा का लास्ट स्टेज होता है जिससे पार होना बहुत जरूरी है। इस स्टेज में सफल हो जाने के बाद उम्मीदवारों को IAS सहित अन्य सेवाओं में विभिन्न पदों के लिए चुना जाता है। IAS Prelims और IAS Main की परीक्षा के बाद IAS इंटरव्यू भी एक बेहद जरूरी और टफ टास्क है। सिविल सर्विसेज जैसे IAS, IPS के इंटरव्यू में कुछ बेहद ही खास सवाल पूछे जाते हैं, जिनके उत्तर नहीं बताए जाए तो आप तुरंत ही रिजेक्ट भी हो सकते हैं। आइये जानते हैं यूपीएससी इंटरव्यू में पूछे गए ट्रिकी सवाल और उनके जवाब। इसमें कई बार क्राइम से जुड़े सवाल भी पूछे जाते हैं...