अगर बच्चा कर दे मर्डर तो उसे क्या सजा होगी? IAS इंटरव्यू में गया क्राइम से जुड़ा सवाल

Published : Mar 18, 2021, 11:32 AM IST

करियर डेस्क: IAS इंटरव्यू प्रतिष्ठित सिविल सेवा परीक्षा का लास्ट स्टेज होता है जिससे पार होना बहुत जरूरी है। इस स्टेज में सफल हो जाने के बाद उम्मीदवारों को IAS सहित अन्य सेवाओं में विभिन्न पदों के लिए चुना जाता है। IAS Prelims और IAS Main की परीक्षा के बाद IAS इंटरव्यू भी एक बेहद जरूरी और टफ टास्क है। सिविल सर्विसेज जैसे IAS, IPS के इंटरव्यू में कुछ बेहद ही खास सवाल पूछे जाते हैं, जिनके उत्तर नहीं बताए जाए तो आप तुरंत ही रिजेक्ट भी हो सकते हैं। आइये जानते हैं यूपीएससी इंटरव्यू में पूछे गए ट्रिकी सवाल और उनके जवाब। इसमें कई बार क्राइम से जुड़े सवाल भी पूछे जाते हैं... 

PREV
19
अगर बच्चा कर दे मर्डर तो उसे क्या सजा होगी? IAS इंटरव्यू में गया क्राइम से जुड़ा सवाल

जवाब. क्योंकि 1935 एक कमरे का नंबर है।

29

जवाब. तुआटरा (Tuatara) ऐसा जानवर है जिसकी 3 आंखें होती है। यह केवल न्यूजीलैंड में पाया जाता है। तुआटरा के सिर पर तीसरी आंख होती है जिसे पार्श्विका आंख कहा जाता है। इस आंख में एक रेटिना, लेंस, कॉर्निया और तंत्रिका अंत होता है, लेकिन इसका उपयोग देखने के लिए नहीं किया जाता है। पार्श्विका नेत्र केवल हैचिंग में दिखाई देता है, क्योंकि यह चार से छह महीने के बाद शल्क में ढंक जाता है।

39

जवाब. जब रोटी को ऊष्मा मिलती है तो आटे में उपस्थित जल वाष्पित होने लगता है और इसी के कारण रोटी फूल जाती है। गेहूं में ग्लुटीन नामक तत्व पाया जाता है, जो कि एक तरह का प्रोटीन है, रोटी सेंकते समय आटे में मौजूद पानी जब वाष्पित हो जाता तब परिणाम स्वरूप रोटी फूल जाती हैं। सब अनाजों की रोटियां नही फूलती है, मक्का,ज्वार या बाजरे की रोटियां न के बराबर फूलती है।

49

जवाब: सिगरेट को हिंदी में धूम्रपान दंडिका कहते हैं

59

जवाब. लोग अयस्क से लोहा बनाया जाता है, और ये धरती से खनिज के रूप में निका जाता है। धरती के गर्भ में चौथा सबसे अधिक पाया जाने वाला खनिज है।

69

जवाब: पांच

79

जवाब. राज्यपाल

89

जवाब. मेमना

99

जवाब. नए कानून के मुताबिक नाबालिग अपराधियों की उम्र 18 साल के घटाकर 16 कर दी गई है। धारा 82 के अनुसार 7 साल से कम और 83 के अनुसार 12 साल से कम आयु के बच्चे द्वारा किया गया कोई भी कृत्य अपराध नहीं है। अगर कोई नाबालिग अपराध करता है तो उसे कम से कम 3 साल और अधिकतम 7 साल कैद का प्रावधान है।

Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi

Recommended Stories