एजुकेशन लोन के लिए अप्लाई करने से पहले इन 5 बातों का रखें ध्यान, नहीं होगी कोई परेशानी

Published : Apr 24, 2022, 07:02 AM IST

करियर डेस्क. 12वीं क्लास पास करने के बाद कैंडिडेट्स का सपना होता है कि हायर एजुकेशन (higher education) किसी ऐसी यूनिवर्सिटी से मिले जहां से कोर्स करने के बाद फ्यूचर में बेहतर प्लेसमेंट (Placement) मिल सके। इसके लिए कैंडिडेट्स कई तरह के एग्जाम भी देते हैं। बहुत से कैंडिडेट्स एग्जाम क्वालिफाई करने के बाद भी एडमिशन नहीं ले पाते हैं क्योंकि उनकी आर्थिक स्थिति (economic condition) ठीक नहीं होती है। ऐसे में कैंडिडेट्स को परेशान होने के जरूरत नहीं है। कैंडिडेट्स को बैंक से एजुकेशन लोन (education loan) मिलता है। एजुकेशन लोन लेकर कैंडिडेट्स अपना सपना पूरा कर सकते हैं। लेकिन एजुकेशन लोन लेने की भी कुछ शर्तें होती हैं। आइए हम आपको बताते हैं कैसे आप बैंक से आसानी से लोन ले सकते हैं। 

PREV
15
एजुकेशन लोन के लिए अप्लाई करने से पहले इन 5 बातों का रखें ध्यान, नहीं होगी कोई परेशानी

कॉलेज या यूनिवर्सिटी की प्रतिष्ठा
हायर एजुकेशन के लिए कैंडिडेट्स ऐसी यूनिवर्सिटी का सिलेक्शन करते हैं जो फेमस हो। अगर आपके यूनिवर्सिटी की रैंकिंग अच्छी है तो आपको एजुकेशन लोन मिलने में ज्यादा मुश्किलों को सामना नहीं करना पड़ेगा। क्योंकि कोई भी बैंक जब एजुकेशन लोन देता है तब वह उस कॉलेज की प्रतिष्ठा देखता है। बैंक देखता है कि यूनिवर्सिटी के पूर्व छात्रों की सफलता का प्रतिशत कितना था। रैंकिंग अच्छी होने पर आसानी से लोन मिल जाता है। 

25

सिविल स्कोर
अगर एजुकेशन लोन से पहले आपके नाम से कोई लोन या क्रेटिट कार्ड का लोन है अगर उसे आपने समय में नहीं भरा है तो आपको लेन मिलने में दिक्कत हो सकती है। ऐसे में लोन लेने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट्स का सिविल स्कोर अच्छा होना चाहिए। 

35

डॉक्यूमेंट्स सही होने चाहिए
जब आप बैंक से लोन लेने जाते हैं तो आपको डॉक्यूमेंट के आधार पर लोन मिलता है। इसलिए कैंडिडेट्स अपने सभी डॉक्यूमेंट तैयार रखें जो बैंक के द्वारा मांगे गए हैं। कोई भी डॉक्यूमेंट फेक नहीं होना चाहिए। अगर डॉक्यूमेंट फेक होगा तो आपको लोन रूक सकता है। 

45

फीस स्ट्रेक्चर
आप जिस यूनिवर्सिटी या कॉलेज में एडमिशन ले रहे हैं उस यूनिवर्सिटी या कॉलेज को पहले से बताएं कि आप लोन लेकर पढ़ाई कर रहे हैं। इसके बाद आप लोन का फीस स्ट्रेक्टर लें। क्योंकि बैंक आपको लोन कॉलेज की फीस स्ट्रेक्चर के आधार पर ही देगा। ऐसा नहीं हैं कि आपने जितना लोन मांगा है उतना लोन मिल जाएगा। अगर आप अपने हॉस्टल का खर्च भी लोन की राशि में एड करवाना चाहते हैं तो उसके भी डॉक्यूमेंट आप पहले कॉलेज या यूनिवर्सिटी से मांग लें।

55

सरकारी बैंक ही चुनें
एजुकेशन लोन बैंक के साथ-साथ कई प्राइवेट संस्थाएं भी देती हैं। अगर आप एजुकेशन लोन किसी प्राइवेट संस्था से ले रहे हैं ये आपके लिए मुश्किल खड़ी कर सकते हैं। ऐसे में जरूरी है कि आप लोन के लिए सबसे पहले सरकारी बैंक को ही चुनें। क्योंकि यहां लोन पर ब्याज दर काफी कम होती है।  

Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi

Recommended Stories