करियर डेस्क. देश में हर साल लाखों छात्र सरकारी नौकरी की तैयारी करते हैं। इनमें से कुछ छात्रों को सपळता मिलती है तो कुछ कई कारणों से सफल नहीं हो पाते हैं। सफलता पाने के लिए जरूरी है कि छात्र अपने सिलेबस के साथ-साथ उन चीजों की भी तैयारी करें जो किसी एग्जाम को पास करने के लिए जरूरी होता है। कैंडिडेट्स को अपने सिलेबस के साथ साथ करंट अफेयर्स (current affairs) के बारे में अच्छी तरह से जानकारी होना। क्योंकि जिन जॉब भर्तियों में सिलेक्शन इंटरव्यू के आधार पर होता है वहां कभी-कभी सवाल सिलेबस के बाहर से भी पूछ लिए जाते हैं। ऐसे में हम आपकी जानकारी के लिए जनरल नॉलेज से जुड़े कुछ सवाल बता रहे हैं जो आपकी तैयारी के लिए फायदेमंद हो सकते हैं। आइए जानते हैं जनरल नॉलेज (general knowledge) के साथ-साथ कुछ ट्रिकी सवाल (tricky questions) के बारे में।