करियर डेस्क : हर स्टूडेंट् का सपना होता है कि वह अपनी हायर स्टडीज की पढ़ाई किसी सरकारी यूनिवर्सिटी (Sarkari University) से करे। वे चॉइस के लिए देश की कई विश्वविद्यालयों की लिस्ट बनाते हैं और उसी हिसाब से तैयारी करते हैं। वैसे तो देश में कई सरकारी कॉलेज और विश्वविद्यालय हैं लेकिन आज हम आपको पांच ऐसी सरकार संस्थान के बारें में बताने जा रहे हैं, जहां पढ़ाई करना अपने आप में ही काफी अच्छी मानी जाती है। यहां एडमिशन के बाद ही करियर (Career) ऊंची उड़ान लेने लगती है। अव्वल दर्जे की पढ़ाई के लिए आप भी इन संस्थानों का चुन सकते हैं...