ट्विटर पर मिल रहे लाइक, शेयर और कमेंट
एक ट्विटर यूजर ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा, ‘इंफाल, मणिपुर की डिप्टी एसपी रतना नगसेप्पम। उनके पिता गर्व से उनकी वर्दी के स्टार देख रहे हैं और रतना गर्व से अपने पिता की आंखों की चमक देख रही हैं।’ ट्विटर यूजर ने इस पोस्ट में मणिपुर पुलिस और एक अन्य ट्विटर यूजर मोहुल घोष को टैग भी किया।