DSP बनकर आई बेटी को पिता ने वर्दी पर STAR चेक करके दी घर में एंट्री, पापा को देखती रह गई अफसर बिटिया

मणिपुर. मां-बाप की ख्वाहिश होती है कि जिंदगी में उनके बच्चों को वो सब मिले, जिनसे वे महरूम रह गए। गर्व से सीना चौड़ा हो जाता है हर पेरेंट्स का जब उनकी बेटी या बेटा, जिंदगी में कुछ बन जाते हैं। हर पिता चाहता है कि उनका बेटा या बेटी अफसर बने या बड़ा आदमी बनकर उनका नाम रोशन करे। ऐसे ही एक पिता ने जब पुलिस अफसर बनकर घर आई बेटी को देख तो मिलने-जुलने के बजाय वो बेटी की चेकिंग करने लगे। मणिपुर की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर भयानक वायरल हो रही है। हर कोई बाप-बेटी की इस प्यारी तस्वीर पर प्यार लुटा रहा है। हाल ही में इंफाल, मणिपुर की डिप्टी एसपी बनीं रतना नगसेप्पम के पिता बेटी के कंधों पर सजे सितारें देख खुशी से फूला नहीं समा रहे हैं। और वहीं बेटी शहर की डीएसपी होकर अपने हीरो पिता से चुपचाप चेकिंग करवा रही है। उसके कंधे गर्व से चौड़े हो उठे हैं लेकिन वो मुस्कुरा रही है। 

Asianet News Hindi | Published : May 8, 2020 2:34 PM IST / Updated: May 08 2020, 08:50 PM IST
111
DSP बनकर आई बेटी को पिता ने वर्दी पर STAR चेक करके दी घर में एंट्री, पापा को देखती रह गई अफसर बिटिया

बाप-बेटी की ये तस्वीर इंटरनेट पर वायरल हो रही है, जिसे देखकर कई दिल इमोशनल हो गए! तस्वीर शेयर करने वाले अमित पंचाल के मुताबिक, यह महिला डिप्टी एसपी, मणिपुर की राजधानी इम्पाल से ताल्लुक रखती हैं। फोटो में उनके पिता बड़े गर्व के साथ बेटी की वर्दी पर लगे सितारे देख रहे हैं।
 

211

रतना नगसेप्पम और उनके पिता की। तस्वीर में रतना पुलिस की यूनिफॉर्म पहने नजर आ रही हैं और उनके पिता उनकी वर्दी पर लगे स्टार को देख रहे हैं। वहीं रतना फ़ख्र से अपने पिता की ओर देख रही हैं। 

311

इस तस्वीर में बाप और बेटी दोनों की आंखों में गर्व का भाव दिख रहा है और इसीलिए यह तस्वीर सैकड़ों लोगों को आकर्षित कर रही है। एक्ट्रेस रवीना टंडन और अथिया शेट्टी समेत बहुत से लोगों ने इस तस्वीर को रीट्वीट किया है लोग इसे पसंद भी कर रहे हैं।

411

गुरूवार को अमित पंचाल ने तस्वीर शेयर की और सोशल मीडिया पर ये वायरल हो गई। लोगों ने इस तस्वीर पर जमकर प्यार लुटाया। बहुत से लोगों ने इसे Photo Of The Day का खिताब दे दिया। 

511

ट्विटर पर मिल रहे लाइक, शेयर और कमेंट

 

एक ट्विटर यूजर ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा, ‘इंफाल, मणिपुर की डिप्टी एसपी रतना नगसेप्पम। उनके पिता गर्व से उनकी वर्दी के स्टार देख रहे हैं और रतना गर्व से अपने पिता की आंखों की चमक देख रही हैं।’ ट्विटर यूजर ने इस पोस्ट में मणिपुर पुलिस और एक अन्य ट्विटर यूजर मोहुल घोष को टैग भी किया। 

611

कई लोगों ने इसे खूबसूरत बताया तो कई लोगों ने गर्व से भरे पिता को बधाई दी। एक ट्विटर यूजर ने लिखा, ‘गौरवान्वित पिता की गौरवान्वित बेटी।’ एक ने लिखा, ‘बेटी ने अपने पिता को गौरवान्वित किया है।’ 

711

एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘यह महिला सशक्तीकरण का असली चेहरा है। यह बहुत सुंदर है।’ एक यूजर ने लिखा, ‘इस एक तस्वीर में कई सारी भावनाएं झलक रही हैं।’
 

811

ट्विटर पर तो रतना की पिता के साथ तस्वीर को खूब लाइक, शेयर और कमेंट्स मिल रहे हैं। लोग पहले उन्हें नहीं जानते थे लेकिन आज पूरे देश में वो बहादुर बेटी बनकर छा गई हैं।

 

 

911

सोशल मीडिया पर एक्टिव रतना फेसबुक पर अपनी तस्वीरें साझा करती रहती हैं। अधिकतर तस्वीरें और वीडयोज में वो पिता के साथ ही नजर आती हैं। वो पिता के काफी करीब हैं उनके साथ पूजा-पाठ और ड्राइविंग तक की वीडियो शेयर करती हैं।

1011

रतना फेसबुक पर अपने काम से जुड़ी जानकारी भी साझा करती हैं। वो हाल में डिप्टी एसपी बनीं हैं और कोरोना आपदा में अपने फर्ज के लिए ड्यूटी कर रही हैं। 

1111

वो दिल्ली यूनिवर्सिटी और जेएनयू से पढ़ी और इम्फाल में ही रहती हैं। सोशल मीडिया पर स्टार बनी रतना की सभी तस्वीरें उनके फेसबुक अकाउंट से ली गई हैं। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos