बुलंदशहर. गांव में गरीब मां-बाप शिक्षा के महत्व को बखूबी समझते हैं। इसलिए पिता अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा देने के लिए दिन-रात मेहनत कर पढ़ाते हैं। कई बार फीस देने पैसे न होने पर कर्ज भी लेते हैं। बच्चे की पढ़ाई प्रभावित न हो इसके लिए किसी के आगे हाथ फैलाने से भी गुरेज नहीं करते। ऐसे एक उत्तर प्रदेश में एक किसान पिता ने तंगहाली देख बेटे को पढ़ाने के लिए कर्ज लिया। बेटे के लिए पिता का दूसरों के आगे फैलाना एक काला दिन बन गया। बाप को अपने लिए कर्ज में डूबा देख बेटे ने बड़ा आदमी बनने की ठान ली। उसने दिन-रात मेहनत से पढ़ाई की और अफसर बन उनका नाम रोशन कर दिया।
हम बात कर रहे हैं यूपीएससी की सिविल सर्विसेज 2018 की परीक्षा में सफल हुए वीर प्रताप सिंह राघव की। आईएएस सक्सेज स्टोरी (IAS Success Story)में आज हम आपको राघव के संघर्ष और सफलता की कहानी सुनाएंगे।