गांव वालों ने दी बधाई
रामकली के मेहनत तब साकार हुई जब 17 मार्च को गेट के रिजल् घोषित किया गया। सिविल इंजीनियरिंग में ऑल इंडिया में उन्होंने 3290 रैंक हासिल की। वहीं,एनवायरमेंटल साइंस एंड इंजीनियरिंग में देशभर में उनकी 435वीं रैंक आई। जब रामकली ने गेट का एग्जाम क्वालिफाई किया तो पूरे गांव के लोग बधाई देने के लिए उनके घर पहुंच गए।