विवाह (Gautam Gambhir Marriage)
गौतम गंभीर की पत्नी का नाम नताशा जैन है। इनकी शादी 28 अक्टूबर, 2011 को गुड़गांव में हुई थी। नताशा एक बिजनेसमैन फैमिली से आती हैं। इस कपल की मुलाकात इनकी फैमिली ने ही करवाई थी। गौतम के पिता दीपक गंभीर और नताशा के पिता रवींद्र जैन करीब 30 सालों से एक-दूसरे को जानते थे। नताशा बीबीए ग्रैजुएट हैं।
शादी के तीन साल पहले इन दोनों की दोस्ती फैमिली के जरिए हुई थी। दो साल के रिलेशनशिप के बाद गौतम-नताशा की सगाई हुई और फिर एक साल बाद शादी। अब इस कपल की एक बेटी आजीन है। आजीन का जन्म 1 मई, 2014 को हुआ।