शहीदों के बच्चों की पढ़ाई का खर्च उठाते हैं Bdday Boy गौतम गंभीर, इस कॉलेज से डिग्री लेकर कूद पड़े क्रिकेट में

करियर डेस्क. गौतम गंभीर एक भारतीय क्रिकेटर है। गंभीर एकमात्र ऐसे भारतीय और चार अंतरराष्ट्रीय खिलाडियों में से एक है जिन्होंने टेस्ट मैच में लगातर पांच शतक मारे है। वे एकमात्र ऐसे भारतीय बल्लेबाज है जिन्होंने लगातार 4 टेस्ट सीरीज में 300 से भी ज्यादा रन बनाए। फरवरी 2014 से वे भारत की तरफ से टी20 में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज भी है। 14 अक्टूबर को गंभीर का जन्मदिन होता है। उनके जन्मदिन पर आइए जानते हैं इस भारतीय क्रिकेटर के बारे में कुछ रोचक बातें- 

Asianet News Hindi | Published : Oct 14, 2020 10:15 AM IST
111
शहीदों के बच्चों की पढ़ाई का खर्च उठाते हैं Bdday Boy गौतम गंभीर, इस कॉलेज से डिग्री लेकर कूद पड़े क्रिकेट में

प्रारंभिक जीवन (Gautam Gambhir Early Life)

 

गौतम गंभीर का जन्म 14 अक्टूबर 1981 को नयी दिल्ली में दीपक गंभीर के घर हुआ, जिनका एक टेक्सटाइल का व्यवसाय था और सीमा गंभीर उनकी माँ थी, जो एक गृहिणी है।  गौतम गंभीर की एक बहन भी है जिनका नाम एकता है, एकता गंभीर से 2 साल छोटी हैं.

211

गंभीर को उनके दादा-दादी ने उनके जन्म के 18 दिन बाद ही गोद ले लिया था और तभी से गंभीर उन्ही के साथ रह रहे है। गंभीर ने 10 साल की उम्र में क्रिकेट खेलने की शुरुवात की थी।

311

शिक्षा (Gautam Gambhir Education)

 

नयी दिल्ली की मॉडर्न स्कूल से उन्होंने अपनी स्कूल की पढाई पूरी की और दिल्ली यूनिवर्सिटी के हिन्दू कॉलेज से वे ग्रेजुएट हुए। 90 के दशक में वे अपने अंकल पवन गुलाटी के घर पर रहते थे। गंभीर शुरू से ही गुलाटी को अपना सलाहकार मानते थे और हमेशा महत्वपूर्ण मैचों से पहले उनसे बात किया करते थे।

 

गंभीर के कोच लाल बहादुर शास्त्री अकैडमी, दिल्ली के संजय भरद्वाज और राजू टंडन थे। सन 2000 में पहली बार गंभीर की नियुक्ती नेशनल क्रिकेट अकैडमी में की गयी थी।
 

411

विवाह (Gautam Gambhir Marriage)

 

गौतम गंभीर की पत्नी का नाम नताशा जैन है। इनकी शादी 28 अक्टूबर, 2011 को गुड़गांव में हुई थी। नताशा एक बिजनेसमैन फैमिली से आती हैं।  इस कपल की मुलाकात इनकी फैमिली ने ही करवाई थी। गौतम के पिता दीपक गंभीर और नताशा के पिता रवींद्र जैन करीब 30 सालों से एक-दूसरे को जानते थे। नताशा बीबीए ग्रैजुएट हैं।

 

शादी के तीन साल पहले इन दोनों की दोस्ती फैमिली के जरिए हुई थी। दो साल के रिलेशनशिप के बाद गौतम-नताशा की सगाई हुई और फिर एक साल बाद शादी। अब इस कपल की एक बेटी आजीन है। आजीन का जन्म 1 मई, 2014 को हुआ। 
 

511

गौतम गंभीर के रिकॉर्ड (Gautam Gambhir Record) :

 

वह पहले भारतीय और विश्व में चौथे ऐसे बल्लेबाज हैं, जिन्होंने लगातार 5 टेस्ट मैचों में 5 शतक लगाए।
वह ग्यारह टेस्ट मैचों में लगातार 11 अर्धशतक दर्ज करने वाले दूसरे खिलाड़ी (सर विवियन रिचर्ड्स के बाद) बन गए।
वह लगातार 4 टेस्ट श्रृंखला में 300 से अधिक रन बनाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने।
वर्ष 2008/09 में सर्वाधिक रन (1299 रन) का रिकार्ड अपने नाम किया।
वर्ष 2008 में उन्होंने एकदिवसीय क्रिकेट में सर्वाधिक शतक लगाए थे।
आईपीएल 2017 में, गौतम गंभीर और क्रिस लिन ने गुजरात लायंस के खिलाफ कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए बल्लेबाजी करते हुए 184 रनों का रिकॉर्ड साझेदारी की।
 

611

पुरस्कार (Gautam Gambhir Awards)

 

2008 में भारत के राष्ट्रपति द्वारा भारत के दुसरे सर्वोच्च खेल अवार्ड अर्जुन अवार्ड से सम्मानित किया गया था।
2009 में वे ICC टेस्ट रैंकिंग के नंबर 1 बल्लेबाज बने। उसी साल उन्हें ICC टेस्ट प्लेयर ऑफ़ दी इयर के अवार्ड से भी सम्मानित किया गया था।

711

गौतम गंभीर से जुड़े विवाद (Gautam Gambhir Dispute)

 

वर्ष 2007 में, कानपुर में पाकिस्तान के खिलाफ तीसरे वनडे के दौरान उनकी शाहिद अफरीदी के साथ नोंक-झोंक हुई।
वर्ष 2010 में, एशिया कप के दौरान पाकिस्तान के कामरान अकमल ने गंभीर के खिलाफ जोरदार अपील की जिसने गंभीर को काफी उत्तेजित कर दिया। जिससे दोनों के मध्य काफी कहासुनी हुई।

811

वर्ष 2012 में, धोनी ने गौतम गंभीर के खिलाफ बीसीसीआई को शिकायत दर्ज करवाई थी, जिसमें उन्होंने कहा कि “खेल के प्रति गंभीर का रवैया “स्वार्थी” है और जिससे टीम की एकाग्रता को ठेस पहुंची है।”
वर्ष 2013 में, आईपीएल 6 के दौरान उनकी मैदान पर विराट कोहली के साथ तीखी नोंक-झोंक हुई।

911
gautam gambhir
1011

भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर की दरियादिली के भी खूब चर्चे रहे हैं। उन्होंने जम्मू कश्मीर में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए ASI अब्दुल राशिद की बेटी जोहरा की पढ़ाई का खर्च उठाने का ऐलान किया। यह पहली बार नहीं था जब गंभीर शहीदों के परिवार और बच्चों की मदद के लिए आगे आए। इससे पहले भी गौतम गंभीर फाउंडेशन के जरिए सुकमा में नक्सली हमले में शहीद हुए 25 सीरीआरपीफ जवानों के बच्चों की पढ़ाई का खर्च उठा रहे हैं।

1111

अगर गंभीर की संपत्ति के बारे में बात करें तो इंटरनेट पर मौजूद जानकारी के मुताबिक उनके पास 20 मिलियन डॉलर की संपत्ति है। गौतम गंभीर की गिनती भारत के 10 सबसे अमीर क्रिकेटरों में होती है।

 

पहली आईपीएल नीलामी में उन्हें डेल्ही डेयरडेविल्स फ्रेंचाइज ने 7 लाख 25 हजार अमेरिकी डॉलर सालाना फीस पर खरीदा था। इस मैच में वो सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे क्रिकेटर थे जिन्होंने 14 मैचों में 534 रन बनाए।
 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos