ऑफिस में कोई जबरदस्ती ले सेल्फी तो क्या करेंगी? IAS कैंडिडेट ने दिया ऐसा जवाब की नौकरी हो गई पक्की

करियर डेस्क: आप सभी जानते हैं कि यूपीसएसी की सिविल सर्विस परीक्षा (UPSC Civil Service Exam) बहुत टफ होती है। सिविल सर्विस पास करके ही कैंडिडेट्स अफसर बनते हैं। लेकिन सिर्फ लिखित परीक्षा ही नहीं कैंडिडेट्स को इंटरव्यू भी क्लियर करना जरूरी होती है। यूपीएससी के लिखित के साथ ही आईएस इंटरव्यू के सवाल (IAS Interview Questions) काफी चर्चा में रहते हैं। यूपीएससी इंटरव्यू (UPSC Interview) में इस प्रकार के पूछे जाते हैं जिनका जवाब दे पाना काफी कठिन हो जाता है। यह सवाल सुनने में आसान तो लगते हैं लेकिन जितने दिखते हैं उतने होते नहीं हैं।

Asianet News Hindi | Published : Feb 4, 2021 6:21 AM IST
110
ऑफिस में कोई जबरदस्ती ले सेल्फी तो क्या करेंगी? IAS कैंडिडेट ने दिया ऐसा जवाब की नौकरी हो गई पक्की

जवाब: 11.30

210

जवाब. Email को हिंदी में इलेक्ट्रॉनिक डाक कहते हैं, इसके अलावा इंटरनेट डाक और ओनलाइन खत मशीन, ई पत्र आदि भी कहा जाता है।
 

310

जवाब. दूध को संपूर्ण आहार कहा गया है इसमें प्रोटीन प्रचुर मात्रा में पाया जाता है। दूध में हल्दी मिलाकर पीने से मन की एकाग्रता बढ़ती है। दूध में मौजूद मैग्नेशियम से मेमोरी पावर बढ़ती है। बहुत सी रिसर्च में ये दावा किया गया है कि दूध पीने से दिमागी ताकत बढ़ती है। रोजाना इसके सेवन से मेमॉरी शॉर्प होती है।

410

जवाब 21 ग्राम

510

जवाब. भगवान श्रीराम की बहन का नाम शांन्ता देवी है। जो श्रीराम की बड़ी बहन हैं और महाराजा दशरथ और रानी कौशल्या की पुत्री थीं।

610

जवाब. खिड़की।

710

जवाब: मांग में सिंदूर भरना

810

जवाब: यूपीएससी वाले कैंडिडेट को हर विषय की जानकारी होनी चाहिए इसलिए आम जिंदगी वाले सवाल पूछ लिए जाते हैं जिनका सीधा मतलब विज्ञान से होता है। इस सवाल का जवाब कैंडिडेट ने ऐसे दिया- आमतौर पर एंड्रोजन हार्मोन द्वारा पिंपल को ट्रिगर किया जाता है, इसके अलावा स्किन ओयली होने की वजह भी पिंपल होते हैं दूसरा ये समस्या जेनेटिक भी हो सकती है।

910

जवाब: ये सवाल एक IAS कैंडिडेट से पूछा गया था उसने जवाब दिया, सर, हमारे देश की सबसे बड़ी समस्या बेरोजगारी है इसलिए सबसे पहले बेरोजगारों के लिए नौकरी के मौके उपलब्ध कराउंगा। हमारे देश में बहुत सारे ऐसे युवा हैं जो उच्च शिक्षा लेने के बावजूद बेरोजगार घूम रहे हैं। दूसरा शिक्षा के अधिकार को विभिन्न स्कॉलरशिप कार्यक्रमों के जरिए बढ़ावा दूंगा, खासकर लड़कियों के लिए जिससे मां-बाप उन्हें स्कूल भेज सकें।

1010

जवाब: ये सवाल एक IAS कैंडिडेट लड़की से पूछा गया था तो वो थोड़ा झिझक गईं। वो इसका जवाब काफी देर सोचने पर भी नहीं दे पाई थी इसलिए उसने कहा कि हमें ट्रेनिंग के दौरान ये सिखाया जाएगा कि इस तरह की सिच्युएशन से कैसे निपटना है। लड़की के जवाब से इंटरव्यू बोर्ड खुश हुआ था क्योंकि अफसर जब समाज सेवक बनकर लोगों की सेवा करते हैं तो लोग उनके फैन हो जाते हैं और तस्वीरें खिंचवाना पसंद करते हैं, एक अफसर किसी सेलिब्रिटी से कम नहीं होता। ऐसे में सेल्फी खिंचवाना है या नहीं ये सिच्युएशन पर डिपेंड करता है।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos