करियर डेस्क. Global Teacher prize 2020: एक प्राइमरी स्कूल टीचर ने हाल में भारत की आन-वान और शान को बढ़ाया है। सोलापुर (महाराष्ट्र) के बुरी तरह से सूखाग्रस्त गांव में जिला परिषद प्राइमरी स्कूल के टीचर रंजीतसिंह दिसाले (Ranjitsinh Disale) को उनकी कोशिशों के कारण दुनिया के सबसे अद्भुत टीचर का अवॉर्ड मिला है। दिसाले लड़कियों की शिक्षा को बढ़ावा देने और उसे तकनीक से जोड़ने की कोशिशों में जुटे हैं। आज उन्हें 10 लाख अमेरिकी डालर वाले ग्लोबल टीचर प्राइज पुरस्कार (Global Teacher Prize) से नवाजा गया है। उनकी चर्चा पूरी दुनिया में हो रही हैं साथ ही महाराष्ट्र सीएम उद्धव ठाकरे ने भी दिसाले को बधाई दी है।